Home टेक्‍नोलॉजी WhatsApp Tips: व्हाट्सप्प पर मिलेगा ये इंस्टाग्राम वाला फीचर, स्टेटस लगाने का...

WhatsApp Tips: व्हाट्सप्प पर मिलेगा ये इंस्टाग्राम वाला फीचर, स्टेटस लगाने का मजा होगा दोगुना

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप एक शानदार मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में किया जाता है। सिर्फ इसे मैसेज और कॉल ही नहीं किया जाता बल्कि आजकल लोग अपने बिजनेस से जुड़े काम भी व्हाट्सएप के माध्यम से करते हैं।

WhatsApp Tips
WhatsApp Tips

WhatsApp Tips: आप भी व्हाट्सप्प यूज जरूर करते होंगे और उस पर एचडी स्टेटस अगर लगाना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे। हर कोई फोटो-वीडियो शेयर करने और स्टेटस लगाने के लिए व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करता है और उन पर ​एचडी स्टेटस भी लगाता है। पर आप सब यूजर के लिए अच्छी खबर है।

बता दें कि व्हाट्सप्प पर फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए तो HD क्वालिटी का ऑप्शन आ गया है, जबकि स्टेटस के लिए फिलहाल कोई ऑप्शन नहीं है। और ये बाकी से बेहतर ऑप्शन है जो आसानी से इस काम को कर देती है।

ऐसे करे सेटिंग्स (WhatsApp Tips)

यदि आप HD में स्टेटस लगाना चाहते हैं तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक बेहतर रास्ता लेकर आएं है, इसको अपनाकर आप आसानी से अपने स्टे्टस को एचडी बना सकते हैं। पर उसके लिए आपको आसान से कुछ काम करने है तभी आप इसको आसानी से कर सकते हैं।

स्टेप-1​

​आपको जिस भी फोटो को स्टेटस पर लगाना है उसे अपने आप को सेंड कर देना है।​ मतलब जो भी फोटो आपको स्टेट्स के तौर पर लगानी है उसको यू को भेज दें।

स्टेप-2​

आपको ये जरूर ध्यान रखना होगा कि जिस भी फोटो को आप शेयर कर रहे हैं उसे सेंड करते समय HD पर क्लिक जरूर कर लें, तभी ये संभव हो पाएगा।​

Also Read:WhatsApp Scam Calls Setting: व्हाट्सएप पर बार-बार आ रहे हैं स्कैम कॉल्स तो करें ये सेटिंग, कभी नहीं आएगी दिक्कत

स्टेप-3​

​अब इस फोटो को यहां से फॉरवर्ड करना है और सीधे स्टेटस पर टैप करना है। यहां आप फोटो कैप्शन लिखकर शेयर कर सकते हैं और इस तरह ये काम आसानी से ये काम कर सकते हैं।

HD में दिखेगा स्टेटस

​अब स्टेटस पर जो फोटो पोस्ट होगी वह हाई क्वालिटी में होगी और जूम करने पर पिक्सल खराब नहीं होंगे और इस तरह ये स्टे्टस आपको एचडी में लगाने से आसान हो जाएगा।​

Also Read:WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर आप जिसे चाहेंगे सिर्फ उसे ही दिखेगी डीपी, बस करना होगा ये सेटिंग

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version