Home गैजेट्स टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अपनी इस नई एडवांस 7 सीटर कार को...

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अपनी इस नई एडवांस 7 सीटर कार को किया लॉन्च,जानें क्यों है खास 

toyota

टोयोटा किर्लोस्कर : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ट अपनी नई टोयोटा रूमियम को 28 अगस्त सोमवार  को लांच किया है। कंपनी ने अपने सबसे केफायती कार्ड टोयोटा रूमियन जो की एक एमपी भी सेगमेंट मार्ट इसकी शुरुआती कीमत 10.29 लाख रूपए रखी है ।

टोयोटा यूनियन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक चेंज के साथ में 6 ट्रिम , 3 वेरिएंट्स और 5 कलर ऑप्शन के साथ में दी हैं , और इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी अवेलेबल होगा । कंपनी ने इस कर की बुकिंग सोमवार से ही शुरू कर दी है जिसे 11000 हज़ार रूपए की टोकन मनी से  बुक करा सकते हैं , और इस कर की डिलीवरी कंपनी 8 सितंबर से देनी शुरू करेगी ।

टोयोटा रूमियन का डिजाइन

टोयोटा की इस एमपीवी कर को मारुति सुजुकी ही मैन्युफैक्चर करेगी और टोयोटा ग्लैंजा की तरह सप्लाई भी करेगी। नई टोयोटा रूमियन में मारुति सुजुकी अर्टिगा की तुलना में  कुछ कॉस्मेटिक चेंज भी मिले हैं। सबसे बड़ा चेंज इसकी फ्रंट ग्रील में किया गया है जो की बिल्कुल इनोवा क्रिस्टा की तरह दी है । इसकी फ्रंट ग्रील में हनीकॉन्ब पैटर्न और चारों तरफ क्रोम से घिरी हुई है ।

ग्रिल के दोनों तरफ एलइडी डीआरएल के साथ में प्रोजेक्टर हैडलैंप का  सेटअप भी दिया है । इसके नीचे वाले हिस्से में एक और क्रोम एलिमेंट है । साइड में 7 स्पोक डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी मिलते हैं जो की अर्टिगा की तुलना में बिल्कुल अलग है। इस कार की साइड में रेयर में कोई भी बदलाव नहीं है। टोयोटा की रूमियन में इंटीरियर भी मारुति की अर्टिगा की तरह डुएल टोन फिनिश में मिलेगा । इसमें बस एक ही अंतर होगा , कि इसके स्टेरिंग पर टोयोटा का लोगो मिलेगा ।

toyota
toyota

टोयोटा यूनियन इंजन , पावर , टॉर्क और माइलेज

टोयोटा की रूमियन में अर्टिगा वाला 1.5 लीटर का नेचुरल रेस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही मिलेगा । जो की 103 भाप की पावर और 137 का म टॉक जनरेट करता है ।

इस इंजन के साथ में 5 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड  का टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है । टोयोटा की रूमियन फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ में आएगी । जो की 88 bhp की पावर और 121.5 का NM टॉर्क जनरेट करेगी । कंपनी का कहना है कि यह कर मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ में 20.11 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ में 20.51 kmpl की माइलेज देगी । इसी के सीएनजी वेरिएंट की 26.11 kg/km की माइलेज देगी।

टोयोटा रूमियन में कंपेरिजन

टोयोटा की इस एमपीवी कार रोमियन का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की अर्टिगा , रेनॉल्ट की ट्राइबर , मारुति सुजुकी नेक्सा की xl6 , कीआ की कैरेंस और टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से होगा ।

(यह आर्टिकल विधान न्यूज में इंटर्नशिप कर रहें अभिषेक शर्मा द्वारा लिखा गया है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version