Aaj Ka Mausam 10 July: आज 10 जुलाई 2023 और सावन मास का पहला सोमवार है। अपने मिज़ाज के मुताबिक़ इन दिनों देशभर के लगभग तमाम राज्यों में लगातार हल्की से भारी बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से जहां मौसम सुहाना हो गया है। वहीं यह बारिश कई जगहों पर लोगों पर आफत बनकर टूटी है और जानलेवा बन गई है।
Heavy rains lash Delhi, water-logging reported in several parts
Read @ANI Story | https://t.co/e9LzebBOO5#Delhi #Rainfall #DelhiRain pic.twitter.com/AVaNUm77m3
— ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2023
बारिश का आलम यह है कि पिछले दिन रविवार को दिल्ली में 41 साल का, हिमाचल के मनाली में 52 साल का और गुड़गांव में 48 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा गया।
#AgrometAdvisories: Stay prepared for rainfall and thunderstorms in agricultural regions across India. Follow these advisories to protect your crops and ensure a successful harvest. #Rainfall #Thunderstorms #FarmersAdvice@moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts @ndmaindia pic.twitter.com/VHUNlcTgex
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 9, 2023
मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार (10 जुलाई) को भी देश के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बारिश को लेकर देशभर के अलग–अलग हिस्सों में रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है। आज भी कश्मीर से कन्या कुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक लगभग सभी राज्यों में हल्की से मुसलाधार बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD)के पूर्वानुमान मुताबिक, पहाड़ों से मैदानों तक, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक आफत के बादल बरस रहे हैं। इसी कड़ी में मौसम विभाग के आज भी गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएसडी ने आज राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 09.07.2023 #IMD #Heavyrainfall #monsoon2023 #weatherforecast #WeatherUpdateToday@moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts@ndmaindia
Facebook : https://t.co/6E0SmklTEs
YouTube : https://t.co/3R5Jz58o8q pic.twitter.com/9ivXZQulZd— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 9, 2023
दिल्ली–एनसीआर में पिछले कई दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग आज भी दिल्ली–एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावानी जारी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली–एनसीआर में दो दिनों के लिए स्कूलों का बंद कर दिया गया है।
#WATCH | Rajasthan: Severe waterlogging witnessed in various parts of Ajmer, following heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/K7aHYjupcp
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 9, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) का पूर्वानुमान
- जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, गुजरात, दक्षिण पूर्व राजस्थान और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका ।
- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान–निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ–साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
- उत्तर पूर्व भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, लद्दाख, आंतरिक महाराष्ट्र, तेलंगाना और लक्षद्वीप के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
- तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
इस बीच कई जगहों पर यह बारिश लोगों के लिए जानलेवा भी बन गई है। रविवार को अलग–अलग जगहों पर बारिश और भूस्खलन से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की ख़बर है। बारिश के कारण कई जगहों पर लगातार बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और नदियां उफान पर है। कई इलाके पानी में डूब गए और आम जन–जीवन ठप हो गया।
दिल्ली, पंजाब और हिमाचल सहित देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। दिल्ली में यमुना के बढ़ते जल स्तर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। गुजरात और असम में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।