Aaj Ka Mausam 27 June : आज 27 जून 2023 और दिन मंगलवार है। इन दिनों देश के लगभग तमाम जगहों पर मानसून पहुंच चुका है और हल्की से भारी बारिश हो रही है। इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर में देर रात से ही झमाझम बारिश हो रही है। इसके साथ ही आज भी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई समेत देश के कई जगहों पर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आसार है। इस बीच बुधवार तक गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर अधिक हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। ऐसे में इन जगहों पर तेज वर्षा की संभावना है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। वीडियो धौला कुआं से है। pic.twitter.com/6bhoatnuwg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक (IMD)देश के पूर्व मध्य, उत्तर पश्चिम और पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिनों तक सक्रिय मॉनसून की स्थिति बनी रहेगी। एमआईडी ने सोमवार को बताया था कि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम के मैदानों में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी। साथ ही राजस्थान में 29 जून तक मूलाधार बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27 जून तक बारिश से हालत खराब रह सकती है।
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई शहर के कई हिस्सों में बारी बारिश हुई। वीडियो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे है। pic.twitter.com/lOPsUJRWVb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2023
मध्य भारत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 3-4 दिनों तक बारिश होती रहेगी। एक ओर जहां देश के पूर्वी हिस्सों में 2 दिनों तक बारिश के आसार हैं। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में भी अगले 5 दिनों तक बादल बरसने की संभावनाएं हैं। मध्य महाराष्ट्र के घाटों, गुजरात, कोंकण और गोवा में 30 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
Daily Briefing (Hindi) 26.06.23 #IMD #Heavyrainfall #MumbaiRains #Rain #weather #india #monsoon #monsoon2023 #WeatherUpdate
YouTube : https://t.co/STxauUk3IP
Facebook : https://t.co/C3CovnRHPv@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/FNZmCxOkZ2— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 26, 2023
इस बीच पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई है। मंडी के औट में बादल फटने और भीषण बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग अवरुद्ध होने से यहां सैकड़ों यात्री फंस गए। अधिकारियों के मुताबिक 70 किलोमीटर लंबा मंडी-पंडोह-कुल्लू मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। राज्य में भारी बारिश की वजह से 300 से ज्यादा मार्ग बंद हैं। जबकि 140 से ज्यादा बिजली के 140 ट्रांसफार्मर खराब हैं। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
इस बीच आज भी दिल्ली, मुबई के अलावे, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरिणाया, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर असम और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में हल्की और मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी उत्तर भारत के पहाड़ों, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, दक्षिणपूर्वी राजस्थान, दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें