Aaj Ka Mausam 30 June : आज 30 जून 2023 और दिन शुक्रवार है। यानी जून 2023 महीने का आज का आखिरी दिन है और जुलाई का महीना बस आने ही वाला है। इस बीच अपने मिजाज के मुताबिक देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रचंड गर्मी के बाद देश भर में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश हो रही है। देशभर में मानसून पहुंच चुका है और यह पूरी तरह से एक्टिव है। तमाम जगहों पर हल्की से भारी मानसूनी बारिश हो रही है। अगले पांच दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में देर रात से ही बारिश हो रही है। मुंबई और ठाणे आज बारिश का येलो अलर्ट है। बारिश की वजह से जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं कई जगहों पर इसने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। जबकि पहाड़ी इलाकों में कई जगहों पर हो रही भारी बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। बारिश और भूस्खलन के कारण स्थानी लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
#WATCH | Delhi wakes up to rain lashing several parts of the city
(Visuals from Akshardham) pic.twitter.com/hXjUbK621q
— ANI (@ANI) June 30, 2023
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज से अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड में ज्यादातर हिस्सों में हल्की, मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आज भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।
Recent Satellite Imagery shows convective clouds with the possibility of light to moderate spells of rainfall and thunderstorms over Saurashtra & Kutch, south Gujarat Region & North Konkan, Northwest Madhya Pradesh, Chhattisgarh & adjoining areas of East Madhya Pradesh, pic.twitter.com/5fSZrPldIP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 30, 2023
एमआईडी ने उत्तराखंड के कई इलाकों में अगले दो दिन मुसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमआईडी ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर समेत कई जगहों पर बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Weekly Weather Briefing (Hindi) 29.06.23#IMD #Heavyrainfall #Rain #weather #monsoon #monsoon2023 #WeatherUpdates #WeatherForecast
YouTube: https://t.co/XzJfoUsTNA
Facebook: https://t.co/BWVQ7rVTEl@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/OQrqJWIQDp— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 29, 2023
इस बीच मौसम विभाग ने गुजरात के कई इलाकों में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी भारी के अलर्ट के कारण दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड में अगले दो दिनों तक रेड अलर्ट जारी है। इसके साथ ही एमआईडी ने दमन और दादरा नगर हवेली भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 30 जून को कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। जबकि असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
इधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज से मानसून का असर अपने चरम पर होगा। पूरे राज्य में 1 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। 2 और 3 जुलाई को भी राज्य के कई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार की तलहटी, झारखंड के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, सौराष्ट्र और कच्छ, ओडिशा, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ और छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और रायलसीमा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर हल्कि से भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
#WATCH | The flood situation in Assam's Barpeta district is still grim as nearly 43000 people affected. Farmers face massive losses due to the inundation of their cropland & fisheries (29/06) pic.twitter.com/6hiub3Xlve
— ANI (@ANI) June 30, 2023
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें