Aaj Ka Mausam 4 August : आज 4 August 2023 है। यानी अब अगस्त का महीना अपने पहले पड़ाव है। अपने मिज़ाज के मुताबिक़ पूरे देश में मॉनसून मेहरबान है कई इलाक़ों में जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई जगहों पर नदियां उफान पर है ख़तरों के निशान से ऊपर बह रही है। जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसी हालात बनी हुई है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (Indian Meteorology Department) ने आज (Weather Forecast Today) भी देश के कई हिस्सों में बारिश का अर्लट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है।
आईएमडी (IMD) ने कई इलाक़ों (Weather Forecast Today) में हल्की, मध्यम और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल के कई जगहों में बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाक़ों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
Depression over north Chhattisgarh and neighbourhood weakened into a Well Marked Low Pressure Area over the same region at 1730 IST of today. Likely to move slowly WNW-wards towards NE Madhya Pradesh and adjoining SE Uttar Pradesh and further weaken into LPA during next 24 hours. pic.twitter.com/QvRYfRhfSc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 3, 2023
इस बीच पिछले दो–तीन दिनों से दिल्ली–एनसीआर में मौसम का मिज़ाज पूरी तरह से बदला–बदला नज़र आ रहा है और लोगों को हलकी बारिश ने परेशान कर रखा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से यहाँ के मौसम यह बदलाव आया है। हालांकि इससे दिल्ली वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 4 अगस्त से बारिश होने के आसार थोड़े काम है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 03.08.2023 #imd #weather #weatherforecast #monsoon2023 #MadhyaPradesh #Chhattisgarh #Vidarbha #Uttarakhand #Haryana
YouTube : https://t.co/57tWe5s8DE
Facebook : https://t.co/5uj7UqaaqP@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/A6qb2Fd2U0— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 3, 2023
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक
- अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी और एक या दो बहुत भारी बारिश हो सकती है।
- सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड और उत्तर पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
- पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में सैटेलाइट से मध्यम बारिश संभव है।
- बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।