Aaj Ka Mausam 6 June : आज 6 जून 2023 है और अपने मिजाज के मुताबिक देश के अधिकांश जगहों पर भीषण गर्मी पर रही है। इस बीच मॉनसून का इंतजार थोड़ा लंबा होता दिख रहा है। मौसम विभाग ने 4 जून को केरल में मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई थी। लेकिन, इसमें देरी देखी जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि 6 जून से 10 जून तक तापमान में तेजी दर्ज की जा सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान एकबार फिर 40 डिग्री को पार कर जाएगी।
वहीं मॉनसून आने से पहले बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्कम सहित पूर्वी झारखंड और तेलंगाना समेत कई राज्यों में आज भी हीट वेव के आसार हैं। वहीं दक्षिण भारत के राज्य केरल, माहे, लक्षद्वीप समेत कई जगहों पर आज बारिश की संभावना है।
Thunderstorm with light intensity rain and gusty winds with speed of 30-50 Km/h would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR ( Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida, Faridabad, Ballabhgarh) Sohana, Palwal, pic.twitter.com/qBrhL7uqvN
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 5, 2023
इस बीच आज (Aaj Ka Mausam 6 June)भी देश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कई जगहों पर तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है। जबकि बिहार के अलग-अलग इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है।
Current district & station Nowcast warnings at 1645 IST today. For details kindly visit:
https://t.co/o69UesWG7D
https://t.co/Tx4GDKCcFw
If you observe any weather, kindly report it at:
https://t.co/5Mp3RJY2d0 pic.twitter.com/B44EmwRV4H— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 5, 2023
स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। जबकि बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू के जारी रहने की आशंका है।
इस बीच पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, असम, मेघालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर बारिश संभव है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।