
उत्तर प्रदेश (UP) से बुधवार 27 दिसंबर की सुबह घने कोहरे के चलते दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिससे कई लोग घायल हो गए। घने कोहरे के चलते राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा-मथुरा-फिरोजाबाद नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं की खबरें सामने आई। एक ट्रक आगे चल रहे एक डंपर से टकरा गया। फिर उसके पीछे एक के बाद एक कर करीब दर्जन भर गाड़ियां टकराती चली गईं। इस बीच, आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना के बाद एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।
दरअसल, सड़क हादसे को लोगों ने ‘आपदा में अवसर’ समझकर मुर्गे-मुर्गियों से भरी एक मैक्स गाड़ी को लूट लिया। लोगों में मुर्गे से भरी गाड़ी लूटने की होड़ मच गई। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डेढ़ लाख रुपए की मुर्गियों से भरी गाड़ी लोगों ने लूट ली। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया।
लोग मुर्गे-मुर्गियों को गाड़ी में रखे पिंजरे से निकालकर ले गए। वीडियो में कोई हाथ में मुर्गे-मुर्गियों को लेकर भागता दिख रहा है, तो किसी ने अपने साथ लाए बोरे में उन्हें भरा और वहां से चलता बना। सरेआम मुर्गे-मुर्गियों की हो रही लूट का यह वीडियो वायरल हो गया है। लोग इसे ‘आपदा में अवसर’ करार दे रहे हैं।
आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण हुए हादसे में करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस भीषण सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
In UP’s Agra, a lorry carrying chickens met with an accident in a road pile up due to dense fog. Commuters can be seen grabbing chickens and fleeing from the spot. Some bundled them in sack. pic.twitter.com/hBUaFCjj7g
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 27, 2023
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे।