Home ट्रेंडिंग भारत में Bullet Train का कितना हुआ काम , कब तक शुरू...

भारत में Bullet Train का कितना हुआ काम , कब तक शुरू हो सकता है ?

Ahemdabad-Mumbai bullet train

अहमदाबाद-मुंबई Bullet Train प्रोजेक्ट : बुलेट ट्रेन का सपना देख रहे लाखों करोड़ों भारतीयों के लिए एक खुशखबरी है , मुंबई से अहमदाबाद तक का सफर तय करने वाला बुलेट ट्रेन के ऊपर काफी तेजी से काम चल रहा है । यह भारत की महत्वाकांक्षी और सबसे बड़ी परियोजना में से एक है । 2017 में इस प्रोजेक्ट की नीव रखी गई थी । 2027 यानी आने वाले 5 सालों से भी कम वक्त में बुलेट ट्रेन हमारे देश में चलने वाली है ।

Ahemdabad-Mumbai bullet train
Ahemdabad-Mumbai bullet train

आइए विस्तार से जानते है कहां कितना काम हुआ है

1 . जून 2026 से होगा बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन ।

2. जापान के राजदूत ने देखी कंस्ट्रक्शन साइट । इस प्रोजेक्ट में जापान भारत की मदद कर रहा है।

3. बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से चलेगी और इसकी अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी ।

4. बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद की कुल 508 किलोमीटर की दूरी केवल 2 घंटे में पूरी हो जाएगी ।

Ahemdabad-Mumbai bullet train

5. 31 दिसंबर 2022 तक कुल 24.73 प्रतिशत भौतिक प्रगति हुई है, जिसमें गुजरात ने 30.68 प्रतिशत और महाराष्ट्र ने 13.37 प्रतिशत हासिल किया है।

6. 21.44 किलोमीटर के गर्डर लॉन्च किए जा चुके हैं। सूरत और आणंद स्टेशनों पर अब तक 50-50 मीटर के रेल स्लैब डाले जा चुके हैं।

7. भारत की पहली बुलेट ट्रेन – जनवरी 2023 के अंत तक 25 प्रतिशत की प्रगति कर चुकी है।

8. इस लाइन में JR EAST/हिताची ई5 सीरीज शिंकान्सेन ट्रेनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं अनीषा सिंह ने तैयार की है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें  Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

Exit mobile version