
Ajab Gjab: दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जो अपनी अजीबोगरीब खूबी की वजह से मशहूर हो जाती हैं। भारत देश में ऐसी कई चीजों है जो अपनी विचित्रता के लिए पूरी दुनिया में फेमस है, जिनका लोग कभी अंदाजा भी नहीं लगा सकते है। ऐसी ही एक अजीब गरीब बात में कुवारों का गांव शामिल है।
बता दें कि ऐसे ही बिहार का भी एक गांव मशहूर है। इस गांव में नहीं हुई किसी की भी शादी अब तक नहीं हुई है, बिहार के इस गांव को कुंवारों का गांव कहा जाता है। ये गांव कैमूर जिले के अधौरा तहसील में स्थित है। तो चलिए जानते है इस जुड़ी खास वजह
Ajab Gjab: एक खास वजह
आप भी यह सोचकर हैरान होंगे कि ऐसा क्यों है जो इस गांव के आदमी शादी नहीं करना चाहते, लेकिन बता दें कि इसके पीछे एक खास वजह है, जिसको आपको भी जान लेना चाहिए। इस गांव का नाम बरवां कलां है। ऐसा माना जाता है इस गांव में पिछले 50 सालों से किसी की शादी नहीं हुई है। और यहां 50 सालों से कोई मर्द शादी नहीं करवाना चाहता है।
गांव में किसी की शादी न होने की सबसे बड़ी वजह सरकार की लापरवाही है और इस गांव में बिजली, पानी जैसी कोई भी जरूरी सुविधा नहीं दी जाती है। इस गांव के इतने बद्तर हालात है कि इस गांव में सड़क तक नहीं है, ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए कोई भी अपनी बेटी की शादी नहीं कराना चाहता है। किसी भी तरह का कोई डेवलेपमेंट नहीं है।
नहीं कराना चाहते शादी
यही कारण है कि यहां रहने वाले लोग अपनी लड़्किया का ब्याह नहीं करते है और इस गांव में किसी की शादी नहीं होती है। लोग कुंवारे ही रह जात है।
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी सामान्य तथ्यों या गूगल सोर्स के माध्यम से दी जा रही है। किसी भी तरह का भ्रम या अंधविश्वास को हम सपोर्ट नहीं करते हैं। विधानन्यूज यहां किसी भी त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे