Home ट्रेंडिंग Milkipur By Election Result 2025: कमजोर पड़ी समाजवादी पार्टी और अयोध्या के...

Milkipur By Election Result 2025: कमजोर पड़ी समाजवादी पार्टी और अयोध्या के ‘राजा’ की साख, मिल्कीपुर हार से सबक लेंगे अखिलेश यादव!

Milkipur By Election Result 2025 : लोकसभा चुनावों के बाद हुए उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को अपने गढ़ में एक-एक कर हार का सामना करना पड़ा। फैजाबाद लोकसभा चुनावों में जीत के बाद जो सांसद अवधेश प्रसाद समाजवादी के पोस्टर बॉय बन गए थे।

Milkipur By Election Result 2025:
Milkipur By Election Result 2025:

Milkipur By Election Result 2025: लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक पीडीए फॉर्मूला की बदौलत 37 सीटें जीतकर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी, लेकिन एक साल से भी कम समय में अखिलेश यादव का राज्य की 10 सीटों पर हुए उपचुनावों में पीडीए का वही फॉर्मूला फेल हो गया। लोकसभा चुनावों के बाद हुए उपचुनावों में समाजवादी पार्टी को अपने गढ़ में एक-एक कर हार का सामना करना पड़ा। फैजाबाद लोकसभा चुनावों में जीत के बाद जो सांसद अवधेश प्रसाद समाजवादी के पोस्टर बॉय बन गए थे। वो अपनी परंपरागत सीट मिल्कीपुर से अपने बेटे को भी  नहीं जिता पाए। उपचुनावों में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी और इंडिया एलाइंस को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं।

हार का ठीकरा चुनावी तंत्र पर ( Milkipur By Election Result 2025 )

अयोध्या में लोकसभा का रण जीतकर बीजेपी पर हमला बोलने वाली समाजवादी पार्टी सुरक्षित सीट मिल्कीपुर हार को अपनी रणनीति की असफलता के बजाय बीजेपी पर चुनावी तंत्र के दुरुपयोग का परिणाम बता रही है। अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं से लेकर मतदाताओं तक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर बिना धांधली के चुनाव होता तो बीजेपी उसके पीडीए का सामना नहीं कर पाती। समाजवादी पार्टी के मुखिया ने एक बार फिर साफ कर दिया कि मिल्कीपुर की शिकस्त से  पीडीए की साइकिल नहीं रुकेगी। बल्कि 2027 के चुनाव के लिए इसी रणनीति पर और तेजी से आगे बढ़ेगी। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा है कि सभी 403 विधानसभाओं में ये  चार सौ बीसी नहीं चलेगी।

अयोध्या की हार मिल्कीपुर जीत पर भारी’

साथ ही समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, बीजेपी के मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है। बीजेपी पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग मिल्कीपुर जीत कर के संदेश देना चाहते हैं कि उन्होंने अयोध्या हार का बदला ले लिया, वह लोग कभी अयोध्या का बदला नहीं ले सकते। बीजेपी की अयोध्या हार मिल्कीपुर की जीत बराबर नहीं कर सकती।

‘बहुत कुछ सिखाती हार’
साथ ही अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के भविष्य पर भी खुलकर बोलो।  दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सामने कांग्रेस चुनाव लड़ने पर सपा प्रमुख ने कहा कि हार बहुत कुछ सिखाती है। इंडिया गठबंधन मजबूत है।

अयोध्या के ‘राजा’ अवधेश प्रसाद की साख पर बट्टा!
मिल्कीपुर के पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव में अयोध्या जीत के बाद समाजवादी पार्टी के साथ-साथ विपक्ष के लिए पोस्टर ब्यॉय बने अवधेश प्रसाद अपने बेटे अजीत प्रसाद को विधानसभा चुनाव में नहीं जीता पाए। इससे अयोध्या के ‘राजा’ कहे जाने वाले अवधेश प्रसाद की साख पर भी बट्टा लगा है। लिहाजा अवधेश प्रसाद भी बीजेपी और राज्य सरकार पर अपनी खीज निकालने में पीछे नहीं है।

बदलापुर’ बन गया था मिल्कीपुर

पिछले साल अयोध्या में भव्य-दिव्य मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पांच माह बाद ही हुए लोकसभा चुनाव में करारी हार से भाजपा को झटका लगा था। अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने से  मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हुई थी। अयोध्या के कारण मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई थी। बीजेपी मिल्कीपुर उपचुनाव जीतकर जहां लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेना चाहती थी। वहीं, सपा अपने विजय अभियान को जारी रख देश स्तर पर बड़ा संदेश देना चाहती थी।

सीएम योगी का मिशन मिल्कीपुर कामयाब!

सपा ने प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उपचुनाव में उतारा तो बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया। मिल्कीपुर में बीजेपी को 1 लाख 45 हजार 893 वोट तो सपा को 84 हजार 254 वोट मिला। इस तरह बीजेपी के  चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद यह उप चुनाव 61,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत लिया। मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की जीत के साथ, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र पार्टी की झोली में आ गए हैं। साल 2022 में विधानसभा चुनाव में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर एकमात्र सीट थी, जिस पर बीजेपी हारी थी।

Also Read:Trending News : यहां हर गली में पूजे जाते हैं भूत, आत्माओं को खुश रखना जरूरी मानते हैं यहां के लोग, हैरान कर देगी ये परंपरा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version