Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes: अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का इन शुभकामनाओं को भेज कर पाएं आशीर्वाद

Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes: अक्षय तृतीया पर आप भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए आप कुछ खास संदेशों को भेज सकते हैं..

Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes: हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। सनातन काल से ही अक्षय तृतीया भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित बेहद ही पावन त्यौहार माना जाता है और इस शुभ दिन पर शुरू से ही सोना, चांदी, बर्तन, गाड़ी को खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है।

Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes: अक्षय तृतीया 2023 विशेज

1. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बढ़ता रहे सबके बीच प्यार
होती रहे हमेशा धन की बौछार
ऐसा ही हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की बधाई !

2. अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी
इस पावन दिन पर सभी कष्ट मिट जाएं आपके
धन-वैभव की देवी घर आएं आपके!
आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

3. आपके घर धन की बारिश हो
हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो
हर तरह के संकटों का नाश हो
उन्नति का आपके सिर पर ताज हो
हमेशा आपके घर में सुख-शांति
और सौभाग्य का वास हो !
आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

4. सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां !
अक्षय तृतीया की बधाई !

5. हर काम पूरा हो
कोई सपना ना अधूरा हो
धन-धान्य और प्रेम से भरा हो जीवन
घर में हो लक्ष्मी का आगमन !
आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

6. कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार !
आपको अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं !

7. दिल का दरवाजा खोल दो,
जो मन में है बोल दो,
अक्षय तृतीया की खुशियों में
प्रेम का शहद घोल दो !
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

 

8. आज के दिन धन-संपदा का क्षय न हो
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों !
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

9. अक्षय तृतीया आई है
संग खुशियां लाई है
सुख समृद्धि पाई है
प्रेम की बहार छाई है !
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई हो !

10. घनर घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये उपहार ही उपहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई !

यह भी पढ़े- http://Akshaya Tritiya: इस वजह से अक्षय तृतीया का त्योहार माना जाता है बेहद शुभ, हर काम में होती है अक्षय वृद्धि, जानें इसका महत्व

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles