Home ट्रेंडिंग Alcohal Lovers: शॉट और पेग में क्या है फर्क, कहां से आया...

Alcohal Lovers: शॉट और पेग में क्या है फर्क, कहां से आया ये ‘पेग’ वर्ड, यहां जानें इसकी सच्चाई

Alcohal Lovers: शराब के पीते समय लोग पेग शब्द का यूज एक गिलास शराब के लिए भी करते हैं। पेग के लिए जाम शब्द का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Alcohal Lovers: दुनिया शराब की शौकीन है और हां ये हम नहीं कह रहे है गूगल पर आप आकंड़ा जान लिजिए कि दुनिया में लगभग हर देश में शराबी होंगे। शराब के शौकीनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुनिया में बहुत से देश ऐसे हैं जहां पर लोग जमकर शराब पीते हैं। इन देशों में शराब की खपत काफी ज्यादा है। भारत में भी शराब पीने वालों की कमी नहीं है।

दुनिया में सबसे ज्यादा शराब (Alcohol) पीने वाले लोग लातविया देश के हैं। यहां पर हर साल औसतन 13.19 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से शराब की खपत होती है और वहीं भारत की बात करें तो यहां पर हर साल औसतन 5.61 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से शराब की खपत दर्ज की गई है।

अद्धा, पौआ और खंभा जैसे कई हैं नाम

शराब के अलग भाषा में अलग शब्द का प्रयोग किया जाता है, लेकिन पेग शब्द शराब के लिए काफी फेमस है। अक्सर शराब पीने वाले लोग इस शब्द का प्रयोग करते हैं। शराब के लिए भारत में अद्धा, पौआ और खंभा आदि शब्दों का भी यूज किया जाता है।

ऐसे हुई पेग शब्द की उत्पति

आखिर पेग शब्द कहां से आया है?.. बता दें कि डेनमार्क में शराब को मापने की इकाई को पाइगल Paegl कहते हैं।यहीं से पैग शब्द की उत्पत्ति मानी जाती है। शराब के पीते समय लोग पेग शब्द का यूज एक गिलास शराब के लिए भी करते हैं
पेग के लिए जाम शब्द का भी इस्तेमाल किया जाता है। 1 पेग में इंटरनेशनल यूनिट के हिसाब से लगभग 30ml शराब होती है।

जानकार ये भी बताते हैं कि पूरी दुनिया में भारत और नेपाल ही ऐसे दो देश हैं, जहां शराब खरीदकर पीते या दूसरों के लिए परोसते वक्त ‘पेग’ शब्द को यूज किया जाता है। आम भारतीय के लिए स्मॉल या छोटा का मतलब 30 एमएल शराब तो वहीं, बड़ा या लार्ज का मतलब 60 एमएल होता है।

शॉट और पेग में क्या है फर्क

किसी समय में शराब को गटक कर एक झटके में पी जाना मर्दानगी माना जाता था। यानी कि कोई पानी-जूस या सोडा भी नहीं.. सीधे-सीधे खालिस शराब। शराब पीने की इसी आदत या परंपरा का ‘शॉट’ का कनेक्शन है। शॉट आज के युवाओं में काफी लोकप्रिय है और शॉट का कोई भी निश्चित पैमाना नहीं है और पैग पाइगल शब्द से पैदा हुआ है और भारत-नेपाल में इस शब्द का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

और पढ़े- Science Facts Of Milk: विज्ञान के हैं मास्टर तो सोचिए दूध उबलते वक्त आवाज क्यों नहीं करता

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version