Home ट्रेंडिंग चेहरे पर रात को लगाएं यह घर की चीजें और पाएं एकदम...

चेहरे पर रात को लगाएं यह घर की चीजें और पाएं एकदम Glowing Skin

Glowing Face Tips : चमकदार चेहरा आज के समय में कौन नहीं चाहता, सभी लोग ये चाहते है को उनका चेहरा एकदम साफ और चमकदार दिखे.

Glowing Face Tips : चमकदार चेहरा आज के समय में कौन नहीं चाहता, सभी लोग ये चाहते है को उनका चेहरा एकदम साफ और चमकदार दिखे. खूबसूरत फेस न केवल आपकी खूबसूरती में एक्स्ट्रा खूबसूरती जमा देता है बल्कि खूबसूरत चेहरे के कारण आप अपने आपको कॉन्फिडेंट भरा महसूस करते हैं. लेकिन आजकल के खानपान और प्रदूषण भरी लाइफ स्टाइल से हमारे चेहरे पर पिंपल्स होना और चेहरे का ग्लो खो जाना एक सामान्य से बात हो चुकी है. आज इस खबर में हम आपको वह देसी जुगाड़ू घर के नुस्खे बताने वाले हैं, जिससे आप अपने फेस की अच्छी तरीके से केयर कर अपनी ग्रोइंग स्क्रीन पा सकते हैं. बस आपको सोने से पहले यह घर में रखी हुई चीज अपने फेस पर लगानी है और इसका असर आप खुद ही कुछ दिन में देख लेंगे.

बादाम का तेल

बादाम खाने की सलाह तो हर कोई देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप बादाम के तेल से अपने फेस पर हल्के-हल्के मालिश करेंगे, तो आपका फेस एकदम ग्लो करेगा. बादाम के तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है जो आपकी स्किन को निखारने का काम करता है. इसके अलावा इसके इस्तेमाल से एंटी एजिंग गुण भी आते है.

खीरे का रस

खीरे का रस अगर आप अपने फेस पर लगाएंगे तो आपके फेस पर खीरे का रस एक प्रोटेक्शन लेयर की तरह काम करेगा, जो आपकी स्किन को धूल मिट्टी और साथ ही साथ डैमेज स्किन से भी बचाएगी.

दूध और केसर

केसर वाले दूध के फायदे आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप दूध और केसर मिलाकर अपने फेस पर कॉटन से हल्के-हल्के सोने से पहले लगाएंगे तो यह आपकी त्वचा को निखार करने में मदद करेगा.

शहद का पेस्ट

आप रात को सोने से 10 मिनट पहले अपने फेस पर शहद लगा सकते हैं और 10 मिनट बाद अपने फेस को धो ले. इससे आपके फेस पर ग्लो आयेगा.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version