Audi Price Hike : ऑडी इंडिया इन दो कारों की कीमत बढ़ाएगी, 1 मई से ज्यादा कीमत चुकानी होगी

नई दिल्ली: जर्मन कार निर्माता ऑडी ने 1 मई, 2023 से ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की कीमतों में 1.6 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है। ब्रांड ने हाल ही में ऑडी क्यू8 सेलिब्रेशन, ऑडी आरएस5 और ऑडी एस5 की कीमतों में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Audi Price hike
Audi Price hike

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने इस कीमत की जानकारी देते हुए कहा, ‘ऑडी इंडिया में हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। लेकिन कस्टम ड्यूटी और इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते हमने अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। हमें यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। हम विभिन्न स्तरों पर प्रभाव को कम करने का भी प्रयास करते हैं। लेकिन, फिलहाल कीमत बढ़ाना जरूरी है। भारत में ऑडी की प्रतिस्पर्धी मानी जाने वाली मर्सिडीज ने भी हाल ही में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है।

Audi Price hike

जर्मन कार निर्माता ने 1 अप्रैल से भारत में अपने लाइनअप की कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए चार महीने के विदेशी मुद्रा लाभ और बढ़ती इनपुट लागत को जिम्मेदार ठहराया है। मर्सिडीज-बेंज कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली एकमात्र जर्मन कार निर्माता कंपनी नहीं है। क्योंकि, बीएमडब्ल्यू ने भी 1 अप्रैल से दाम बढ़ा दिए थे। बीएमडब्ल्यू ने कीमतों में 3.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी।

 

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi Newsपढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles