Home ट्रेंडिंग Jhumka City Bareilly : बरेली के इन बाजारों के झुमका सुरमा है...

Jhumka City Bareilly : बरेली के इन बाजारों के झुमका सुरमा है काफी फेमस

जानें क्यो है बरेली किन किन चीजों के लिए है प्रसिद्ध साथ हे जाने क्यो है बरेली के इतने नाम (Jhumka City Bareilly,Bareilly Ki Berfi,Bareilly Ka Surma).....

Jhumka City Bareilly
Jhumka City Bareilly

Jhumka City Bareilly : उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा महानगर बरेली जिला रामगंगा नदी के किनारे बसा हुआ है।उत्तराखंड राज्य से सटे हुए इस जिले का इतिहास के स्वतंत्रता संग्राम में काफी योगदान रहा है। सोल ऑफ द सिटी के नाम से मशहूर शहर का अपना ऐतिहासिक महत्व है।साथ ही धार्मिक महत्व की बात करें तो बरेली में बहुत से ऐसे स्थान है जो आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

आपने बॉलीवुड का यह मशहूर गाना झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में जरूर सुना होगा।बरेली के मशहूर झुमको से लेकर सुरमा तक सब कुछ बेहद ख़ास है।

इस आर्टिकल में हम आपको बरेली के मशहूर मार्केट के बारे में बताने जा रहे है, जहा आपको जरूर जाना चाहिए 

यूपी के फेमस बरेली शहर अपनी ग़ज़लों की कारीगरी के लिए बेहद प्रसिद्ध है।यह जरी से कारीगरी का हर एक काम होता है।लकड़ी का छोटे से छोटा सामान हो या फिर बड़े से बड़ा फर्नीचर बेहद खूबसूरती से यहां बनाया जाता है।और फिर जब सुरमा का नाम ले तो यहां की तारीफ ही कम पड़ जाती है।बरेली का सुरमा लेने तो दूर-दूर से लोग आते हैं। कुछ ऐसी खासियत बरेली की।

पंजाबी मार्केट :

बरेली की पंजाबी मार्केट शहर के बीचों-बीच पड़ती है। यहां पर बच्चों के, लेडीज के, जेंट्स के लिए खूब जबरदस्त खरीदारी किया जा सकता हैं।इस मार्केट में ज्वेलरी की दुकानों से लेकर स्ट्रीट खरीदारी करने का मौका मिलता है। इस बाजार में जब शॉपिंग करते करते थक जाए तो खाने की बहुत स्वादिष्ट पकवान यहां आसानी से मिल जाते हैं। खाने की चटपटी चीजे शहर के मार्केट की चमक को और बढ़ा देते है।

  • बारा बाजार :

बरेली की 12बारा बाजार भी खूब प्रसिद्ध है। यह बाला जी चौक के पास पड़ती है।करीब 6 किलोमीटर दूर तक फैली इस बाजार में हर दिन खरीदारी की खूब भीड़ लगती है। आप यहां से झुमके जरूर खरीद सकते है।

  • गोल मार्केट :

गोल मार्केट बरेली के कैंट एरिया में पड़ती है।स्टेशन के पास होने की वजह से इस बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। यह मार्केट भी जरूरत के सामानों के लिए खूब प्रसिद्द है।

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version