Battle star : आज से लगभग तीन हफ्ते पहले Battle star नामक गेम को प्लेस्टोर और ऐपस्टोर पर लांच किया गया था। मेड-इन-इंडिया हीरो शूटर Battle star ने लांच होने के तीन हफ्ते के अंदर ही 2 मिलियन से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ लिया हैं। 2 मिलियन डाउनलोड्स की खुशी में गेम में नया बैटल रॉयल मोड जारी किया गया हैं। ये मोड गेम के डेवलपर सुपरगेमिंग ने ios और एंड्रॉइड दोनों में जारी किया हैं। गेम के को-फाउंडर ने इस सफलता के लिये techno gamerz और उनके फैन्स का खास धन्यवाद किया हैं।
क्या रहा Battle star के को-फाउंडर का स्टेटमेंट ?
सुपरगेमिंग के को-फाउंडर और Battle star गेम लीड क्रिस्टेल डी’क्रूज ने कहा कि, “हम बैटल स्टार्स की प्रतिक्रिया के साथ विनम्र हैं, विशेष रूप से टेक्नो गेमरज़ और उनके कई प्रशंसकों के लिए धन्यवाद, जिन्होंने लॉन्च के दिन गेम को डाउनलोड करके अपना समर्थन दिखाया। अब दो मिलियन से अधिक खिलाड़ियों के साथ और एक महीने से भी कम समय में गिनती आने वाली है, यह गेम में बैटल रॉयल जोड़ने का सही समय है। हम पिछले कुछ समय से आंतरिक रूप से मोड का परीक्षण कर रहे हैं और आशा करते हैं कि आपको इसे खेलने में उतना ही मज़ा आएगा जितना हमने इसे बनाने में लिया है।”
क्या हैं नया बैटल रॉयल मोड ?
इस नये बैटल रॉयल मोड को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें मुंबई का इस्तमाल बहुत अलगतरह से किया गया हैं। इस नये मोड में प्लेयर्स को अपना मनपसंद हीरो चुनना होगा और फिर वे मुंबई के मैप में उतरेंगे। इन सब में उस मुंबई के मैप को डेवलपर्स ने “आमची मुंबई” का नाम दिया हैं। मुंबई के नक्शे में उतरने के बाद प्लेयर्स को एक तूफान से बचने के लिए शूट करना होगा। जो आख़िर तक बचा रह जायेगा और जीत जायेगा वही battle star कहलाएगा।
क्या हैं आमची मुंबई के नये कैरेक्टर्स ?
इस गेम में दो कैरेक्टर्स कैरेक्टर्स और हीरोज की एंट्री की गई हैं। नये मोड के साथ नये हीरो भी प्लेयर्स के सामने रखे गये हैं। अब दो नये करैक्टर दिव्या और वीर को गेम में लाया गया हैं। दोनों के पास अपनी अपनी खासियत हैं। दिव्या के पास दुश्मनों को जलाने की सुपरपावर हैं तो वही वीर के पास उसका बूमबॉक्स हैं जिसकी आवाज से वह दुश्मनों को गिरा देता हैं। दोनों करैक्टर अपने आप में काफी ताकतवर हैं।
क्यों किया था सुपरगेमिंग के को-फाउंडर ने techno gamerz का शुक्रिया ?
techno gamerz उर्फ उज्ज्वल चौरसिया भारत के जाने माने गेमिंग यूट्यूबर हैं। Battle star को उज्ज्वल के सहयोग में बनाया गया है। सुपरगेमिंग के साथ उज्ज्वल ने मिलकर अपने प्लेएबल हीरो तैयार किया हैं। techno gamerz के हीरो देसी टेक्नो, उज्ज्वल और हिप हॉप टेक्नो के लिये नयी स्किन भी उपलब्ध हैं। क्योंकि इसमें उज्ज्वल का भी सपोर्ट था तो उज्ज्वल ने बड़ी शान से इसकी खबर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने फँस तक पहुंचायी और इसी के चलते देखते ही देखते इस गेम से तीन हफ्ते के अंदर 2 मिलियन से भी ज्यादा प्लेयर्स जुड़ गये।
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।