Beauty Tips: जापानी लड़कियों की त्वचा पूरी दुनिया में अपनी नेचुरल ग्लो, साफ टेक्सचर और एंटी-एजिंग खूबसूरती के लिए जानी जाती है। बिना भारी मेकअप के भी उनकी स्किन दमकती नजर आती है। खास बात यह है कि वे महंगे प्रोडक्ट्स से ज्यादा डेली रूटीन और घरेलू उपायों पर भरोसा करती हैं। अगर आप भी जापानी लड़कियों जैसी सुंदर और हेल्दी स्किन चाहती हैं, तो इन आसान घरेलू टिप्स को अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकती हैं।
1. चावल के पानी से करें फेस वॉश (Beauty Tips)
जापान में सदियों से राइस वॉटर का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए किया जाता रहा है। चावल के पानी में मौजूद विटामिन B, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं। हफ्ते में 3–4 बार चेहरे को चावल के पानी से धोने से पोर्स टाइट होते हैं और स्किन टोन बेहतर होती है।
2. ग्रीन टी है जापानी ब्यूटी का राज
ग्रीन टी सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। ग्रीन टी को ठंडा करके कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाने से पिंपल्स, रेडनेस और डलनेस कम होती है।
3. हल्का और नेचुरल स्किन केयर रूटीन
जापानी महिलाएं लेयरिंग स्किन केयर में विश्वास रखती हैं, लेकिन प्रोडक्ट्स हमेशा हल्के होते हैं। वे स्किन को जरूरत से ज्यादा रगड़ने या हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करतीं। यही कारण है कि उनकी त्वचा लंबे समय तक यंग बनी रहती है।
4. चेहरे की मसाज है बेहद जरूरी
रोजाना हल्के हाथों से फेस मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे स्किन में नेचुरल ग्लो आता है और झुर्रियां धीरे-धीरे कम होती हैं। आप नारियल तेल या एलोवेरा जेल से फेस मसाज कर सकती हैं।
5. सही डाइट और भरपूर पानी
जापानी डाइट में हरी सब्जियां, फर्मेंटेड फूड और मछली शामिल होती है, जो स्किन को अंदर से पोषण देती है। इसके साथ ही भरपूर पानी पीना त्वचा को हाइड्रेट और फ्रेश बनाए रखता है।
अगर आप भी जापानी लड़कियों जैसी सुंदर, साफ और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय इन घरेलू और नेचुरल टिप्स को अपनाएं। सही रूटीन और थोड़े धैर्य के साथ आपकी त्वचा में भी निखार साफ नजर आने लगेगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

