Best Tourist Place :अगर आप भी कर रहे हैं गर्मियों में घूमने का प्लान तो इन जगहों पर जरूर जाए

भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है।अगर सर्दियों में बर्फ देखनी है तो पहाड़ों पर चले जाए,गर्मी के....

Best Tourist Place : भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है।अगर सर्दियों में बर्फ देखनी है तो पहाड़ों पर चले जाए,गर्मी के दिनों में सुकून पाने के लिए ठंडी और सुकून परस्त वाली जगह पर चले जाए।गर्मियों के दिनों में लोग अपने घर से निकलकर छुट्टियां मनाने निकलते हैं।क्योंकि गर्मियों के दिन में ही अधिकांश लोगों की छुट्टियां होती हैं।इसलिए हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप अपनी गर्मियों की छुट्टियों को शानदार तरीके से एंजॉय कर सकते हैं।

लद्दाख:

लद्दाख भारत की ऐसी जगह है जहां साल पर घूमने वालों का भीड़ लगा रहता है।लद्दाख रोड ट्रिप के लिए बेहद मशहूर है। सर्दियों के दिनों में पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ होता है लेकिन जून-जुलाई में बर्फ नाम के बराबर होती है।लेकिन यहां खूबसूरती देखने लायक होती है । अगर आप भी गर्मी में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो लद्दाख जरूर जाना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश:

हिमाचल प्रदेश एक ऐसी जगह है जो देखने के लायक है यही वजह है कि सबसे ज्यादा घुमक्कड़ ओं का डेरा इसी राज्य में लगा रहता है यहां बहुत कुछ देखने लायक है और बहुत कुछ सीखने और जानने के लायक है शहर घूमना है तो मनाली शिमला है बड़ों के बीच चलना है स्पीति वैली पार्वती वैली जैसी जगह भी है हिमाचल हर रोज नए रंग दिखाता है और यहां रंग तो यहां की खूबसूरती है।

रानीखेत:

गर्मियों में उत्तराखंड में लोगों से भरा रहता है।सुकून और शांति के लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित हिल स्टेशन रानीखेत बड़ा फेमस है।यह छोटा सा शहर खूबसूरती से भरा हुआ है।कहते हैं कि जिसने रानीखेत नही देखा उसने भारत नहीं देखा।गर्मियों में रानीखेत की एक अच्छी जगह हो सकती है।

कश्मीर:

कश्मीर को भारत की जन्नत कहा गया है।लेकिन बहुत लोग सोचते हैं कि इस जगह पर आना खतरे से खाली नहीं होता। यह जगह पहले भी जन्नत थी और आज भी जन्नत ही है।यहां की खूबसूरत वादियां ऊंची ऊंची पहाड़ियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अगर आप गर्मियों में सुकून चाहते हैं तो कश्मीर को अपने डेस्टिनेशन में जरूर शामिल करें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles