Bigg Boss OTT 2 Winner : लंबे समय के इंतजार के बाद बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विनर मिल गया है. जियो सिनेमा पर प्रकाशित हुए इस लोकप्रिय शो के विनर, सबके सिस्टम को हैंग करने वाले एलविष यादव रहे. टॉप 2 में एलविश के साथ अभिषेक मल्हान रहे.
सबका भ्रम टूट गया इस बार wild card जीत गया 🫶❣️🥺
Congratulations – #ElvishYadav 🥺❣️🫶#ElvishArmy𓃵#ElvishYadav𓃵 #BBOTT2GrandFinale#BiggBossOTT2Finale
HISTORIC WILDCARD ELVISHpic.twitter.com/APDgTuRHTg
— Rao Sahab ( Parody) (@TeamRaoSahab) August 14, 2023
अभिषेक, मनीषा के साथ की ट्रॉफी शेयर
बिग बॉस ट्रॉफी जीतने के बाद एलविष ने विनिंग स्पीच देते हुए अपनी ट्रॉफी अभिषेक और मनीषा के साथ शेयर की. ट्रॉफी के साथ साथ एलविश ने 25 लाख रुपए की ईमानी राशि भी अपने नाम की.
सीजन के शुरआत से ही खेल को बखूबी खेलने वाले अभिषेक मल्हान को एलविष ने टफ कॉम्पिटिशन दिया. और ट्रॉफी अपने नाम की. बिग बॉस ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद एलविष पहले वाइल्डकार्ड विनर बने.
फाइनल में मनीषा के साथ किया परफॉर्म
बिग बॉस फाइनल में मनीषा रानी और एलविष के डांस परफार्मेंस ने चार चांद लगा दिए है. दोनों ने यूपी बिहार ने फेमस आइटम नंबर पर ठुमके लगाए और पब्लिक को साथ में थिरकने पर मजबूर कर दिया.
अपनी डांस परफार्मेंस में दोनो ने अपने दोस्त अभिषेक को भी याद किया.
बिग बॉस के फाइनल में पहुंची ड्रीम गर्ल
बिग बॉस फाइनल में सबकी प्यारी ड्रीम गर्ल ने भी शिरकत की. ग्रैंड फाइनल में ड्रीम गर्ल यानी आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन करने पहुंचे. शो में आयुष्मान खुराना का पूजा वाला अवतार भी देखने को मिला.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।