Home ट्रेंडिंग Bihar Election 2025: बिहार विकास गठबंधन (BDA) ने भी ठोके ताल, जारी...

Bihar Election 2025: बिहार विकास गठबंधन (BDA) ने भी ठोके ताल, जारी की 25 उम्मीदवारों की पहली सूची

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बिहार विकास गठबंधन (Bihar Development Alliance - BDA) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। गठबंधन ने 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नई दिल्ली के न्यू झारखंड भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की है।

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: दिल्ली के न्यू झारखंड भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता और प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बादल खान, पूर्व सांसद एवं तीन बार के विधायक डॉ. सूरज मंडल और जेपी एलायंस मुस्लिम पॉलिटिकल कमेटी के प्रतिनिधि असगर खान शामिल थे।

जेपी की विचारधारा हमारी पहचान
बिहार विकास गठबंधन का नेतृत्व डॉ. सूरज मंडल कर रहे हैं। उनके अनुसार, वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों से गहराई से जुड़े हैं और इस चुनाव में इसी राह पर चलने वाले हैं। गठबंधन के साथ वे ‘संपूर्ण क्रांति’ की भावना को पुनर्जीवित करना चाहते हैं, ताकि बिहार में पारदर्शी शासन, समावेशी विकास और जनसहभागी लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।

चार स्तंभों पर टिका गठबंधन का एजेंडा
गठबंधन का वैचारिक एजेंडा जेपी एलायंस एजेंडा कहा जा रहा है। यह मुख्‍य रूप से चार मुख्य स्तंभों—शिक्षा, रोजगार, समानता और सशक्तिकरण पर आधारित माना जा रहा है। बिहार विकास गठबंधन का मानना है कि इन चार आधारों पर एक ऐसा बिहार बनाया जा सकता है जहां शासन में पारदर्शि‍ता हो, सबके ल‍िए समान अवसर हों और हर नागरिक राज्य निर्माण में भागीदार बने।

जन-हितैषी वादे की घोषणा
गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। इनमें हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर रोजगार योजना, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन, सभी बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा, कन्या दान योजना के तहत बेटियों के विवाह पर ₹1 लाख की सहायता और नवजात शिशु सुरक्षा योजना में ₹50,000 की मदद शामिल हैं।

इसके अलावा, बिहार समान योजना के तहत हर परिवार को ₹5,000 मासिक (₹60,000 वार्षिक) सहायता देने का भी वादा किया गया है। साथ ही, मुस्लिम समान अधिनियम और पिछड़ी जाति समान नियम के ज़रिए समान अधिकार और प्रतिनिधित्व देने की बात कही गई है।

विविधता से भरी उम्मीदवारों की सूची
घोषित 25 उम्मीदवारों की सूची बिहार की सामाजिक, क्षेत्रीय और व्यावसायिक विविधता को दर्शाती है। इनमें शिक्षाविद्, समाजसेवी, महिला नेता और युवा चेहरे शामिल हैं, जो क‍ि विकासोन्मुख और स्वच्छ राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ऐसा कहा जा रहा है। गठबंधन का कहना है कि ये उम्मीदवार जनता से सीधे जुड़े हुए हैं और स्थानीय मुद्दों को ईमानदारी से उठाएंगे।

ईमानदारी और विकास के नए रास्ते पर बिहार
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बिहार विकास गठबंधन ने कहा है कि वे नैतिक नेतृत्व, जनसशक्तिकरण और भ्रष्टाचार-मुक्त लोकतंत्र के सिद्धांतों को अपनाकर बिहार को ईमानदारी, समानता और विकास के नए मार्ग पर ले जाएंगे। गठबंधन का मानना है कि अब बिहार में राजनीति बदलाव और जिम्मेदारी की नई दिशा में आगे बढ़ने का समय आ गया है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News,  Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

Exit mobile version