BJP Viral Tweet : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पूरी कर ली है। इस बात का संदेश भाजपा ने खुद ही दे दिया है। भाजपा ने अपने X हैंडल के बैकग्राउंड में तस्वीर बदल दी है। इस तस्वीर में 22 जनवरी 2024 तारीख लिखी है। इसके साथ ही तस्वीर में जयश्री राम भी लिखा है। फोटो के बैकग्राउंड पोस्टर में पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो भी लगी है। अब इस तसवीर में लिखी यह तारीख हर किसी के मन में कई सवाल खड़े कर रही है। आइए जानते हैं 22 जनवरी 2024 का राज क्या है।
22 जनवरी को होगा राम मन्दिर का उद्घाटन
बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों होना निर्धारित है। दशकों तक भाजपा राम मंदिर निर्माण के लिए अपने एजेंडे में रखकर संघर्ष करती रही है। अब भाजपा अपने सपने को साकार करने जा रही है। भाजपा राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित है।
BJP Viral Tweet : चुनाव में बीजेपी थामेगी राम ध्वजा
वहीं बीजेपी के X अकाउंट में फोटो बदलने की एक वज़ह भी य़ह भी मानी जा रहीं है कि राम मन्दिर निर्माण के साथ भाजपा की जीत की तैयारी भी पूरी हो गई है। यानी 22 जनवरी 2024 को जब प्रधानमंत्री मोदी राम मन्दिर का उद्घाटन करेंगे तो भाजपा राम ध्वजा लहरायगी। यही राम ध्वजा चुनाव 2024 का जीत का मंत्र बनेगा। मंदिर के उद्घाटन की तिथि पास आते ही जिस तरह से पार्टी ने उस तिथि का उल्लेख करते हुए जय श्रीराम का उद्घोष किया है, स्पष्ट संकेत है कि भाजपा विकास कार्यों की उपलब्धियों के साथ ही राम ध्वजा थामकर मिशन 2024 में उतरेगी।
तस्वीर ने मचाई राजनीति में हलचल
भाजपा के X हैंडल के बैकग्राउंड में जो तस्वीर लगाई गई है, उसे लेकर अब राजनीति में भी हलचल मच गई है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों होना कई संकेत दे रहा है। यहां गौर करने वाली बात है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में राम लहर उठने को लेकर विपक्षी दल भी आशंकित हैं और सनातन धर्म को लेकर विपक्षी नेताओं की लगातार टिप्पणियां भी सामने आ रही हैं।