Home ट्रेंडिंग Bollywood’s Evergreen Villains : Gabbar Singh से लेकर Mogambo तक ये हैं...

Bollywood’s Evergreen Villains : Gabbar Singh से लेकर Mogambo तक ये हैं बॉलीवुड के एवरग्रीन Villains जिन्हें आज तक कोई नहीं भुला सका

Bollywood’s Evergreen Villains

Bollywood’s Evergreen Villains : बॉलीवुड ग्लैम के साथ साथ टैलेंट का दूसरा नाम हैं। जहां आज कही ना कही बॉलीवुड का फैनडम कम होता जा रहा हैं वहीं एक ऐसा दौर था जब बॉलीवुड के ना केवल हीरो बल्कि villains भी किसी से कम नहीं थे। कई तो ऐसे villains हैं जिनकी फिल्म के हीरो से ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। बॉलीवुड में जीतने हीरो ने अपने नाम को मूवी में अच्छे रोल करके कमाया हैं वही कई ऐक्टर्स ने खलनायक का रोल कर के हीरो से ज्यादा फैनबेस बना लिया हैं। आइए जानते हैं टॉप 3 खलनायकों के बारे में

Bollywood’s Evergreen Villains
Bollywood’s Evergreen Villains

1. Gabbar Singh

बॉलीवुड के गब्बर सिंह यानी जाने माने एक्टर अमजद खान को कौन नहीं जानता होगा। इस जनरेशन में भी उनके नाम को सबसे बड़े खलनायक के रूप में माना जाता हैं। अमजद खान ने शोले मूवी से ये नाम कमाया था। शोले ना केवल अपने समय की बल्कि अब तक भी ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मो में से एक हैं। अपने समय में तो इस मूवी ने तहलका मचा दिया था। जहां एक तरफ मूवी से जय-वीरू की दोस्ती के चर्चे चले तो दूसरी और खलनायक गब्बर सिंह के चर्चों ने जगह ली थी। अमजद खान 12 नवंबर 1940 को पैदा हुए थे और उनकी मृत्यु 27 जुलाई 1992 को मुंबई में ही हुई थी। इनकी और फिल्मो की बात करे तो इन्होंने याराना, कालिया, क़ुर्बानी जैसी बहुत सी फिल्मे करी थी। बॉलीवुड के एवर्ग्रीन villain का खिताब इनही मिले इसमें कुछ गलत नहीं, आखिरकार इन्होंने नाम ही इतना कमाया हैं।

Bollywood’s Evergreen Villains

2. Bad Man :

अब गब्बर के बाद अगर भारत के बैडमैन को याद किया जाये तो कुछ गलत नहीं हैं। Bad Man यानी गुलशन ग्रोवर इन्हें भी किसी तरह की पहचान की कोई जरूरत नहीं हैं। इनके द्वारा कई villain के किरदार निभाये गये हैं जिसमें से बैड मैन को लोगो ने इतना पसंद किया कि इनको इसी नाम से बुलाने लगे। गुलसन ग्रोवर सिर्फ़ villain नही थे वे कॉमिक विलन का रोल किया करते हैं। उनकी मूवी में जीतने वे विलन हैं उतने ही कॉमेडी भी करते हैं। गुलशन के अन्दाज को लोग बहुत पसंद करते हैं। गुलशन का जन्म 21 सितंबर को हुआ था। गुलशन की दो मूवी और इसी साल 2023 में रिलीज होने का रही हैं। द गुड महाराज और नो मीन्स नो ये मूवी हैं जो 2023 में रिलीज होंगी और इनमें हमारे खलनायक गुलशन ग्रोवर नजर आयेंगे।

3. MOgambo :

अपनी मूवीज से हमेशा सबका दिल जीतने वाले जिन्होंने ना जाने कितनी मूवीज में villain का रोल कर के मूवी में और ज्यादा जान डाल दी। अमरीश पुरी बॉलीवुड के मोगेम्बो जिनके खतरनाक डायलॉग बोलने के स्टाइल से और बिलकुल विलन वाली हंसी से कोई एक्टिंग और असलियत में फर्क नहीं कर पाट था।आज भले ही वे इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आने वाले समय के villains के लिए एक भारी भरकम कंपीटिशन अपनी मूवीज के जरिये छोड़ गये है। मिस्टर इंडिया, नायक, गदर : अल प्रेम कथा ,कोयला, दिलवाले दुलहनलिया ले जायेंगे, करन अर्जुन, नगीना और ना जाने कितनी बढ़िया से बढ़िया फिल्मो से उन्होंने सभी का दिल जीत हैं। अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को हुआ था और वे 12 जनवरी 2005 को हमारे बीच से चले गये थे लेकिन अपना नाम अपनी फिल्मो के द्वारा अमर कर गये।

 

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version