Cardless ATM Service: अगर खो गया है आपका एटीएम कार्ड फिर भी निकाल सकते हैं पैसा, कार्ड के बिना कैश निकालने की ट्रिक

Cardless ATM Service: एटीएम कार्ड खो जाए तो भी आप आसानी से पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल फोन में यूपीआई होना बेहद जरूरी है इसके साथ ही आपको यूपीआई का पिन भी पता होना चाहिए। तो आईए जानते हैं कैसे बिना कार्ड निकाले पैसे...

Cardless ATM Service: कई बार ऐसा होता है एटीएम कार्ड खो जाता है और ऐसे में हमें पैसे निकालने में दिक्कत होती है। लेकिन अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो भी आप एटीएम से पैसे आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल फोन में यूपीआई एप होना जरूरी है।

आज के समय में देश के बड़े बैंक एसबीआई एचडीएफसी आईसीआईसीआई पीएनबी यूको बैंक एक्सिस बैंक आदि बिना कार्ड ग्राहकों को पैसे निकालने का मौका दे रहे हैं। तो आईए जानते हैं कैसे पैसा बिना एटीएम कार्ड के निकाल सकते हैं…

बिना एटीएम कार्ड कैसे निकाल सकते हैं पैसे (Cardless ATM Service)

  • सबसे पहले एटीएम पर जाएं और स्क्रीन पर ‘Cardless Cash Withdrawal’ या ‘UPI Cash Withdrawal’ या ‘YONO Cash’ जैसा ऑप्शन चुनें।
  • आपकी स्क्रीन पर एक QR कोड या कोड नंबर शो होगा।
  • अपने फोन में कोई भी UPI ऐप (जैसे Paytm, PhonePe, GPay, BHIM आदि) खोलें और वहां ‘Scan & Pay’ से उस QR कोड को स्कैन करें।
  • जितने पैसे निकालने हैं, वो अमाउंट डालें और UPI PIN से ट्रांजैक्शन कन्फर्म करें।
  • सेकंडों में पैसा एटीएम से निकल आएगा और कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • Notes- कुछ बैंक जैसे SBI अपने YONO ऐप से भी 6-डिजिट YONO कैश कोड देते हैं, जिसे आप एटीएम में डालकर तुरंत कैश निकाल सकते हैं।

इन चीजों का रखें खास ध्यान

  • आपके पास स्मार्टफोन में कोई UPI ऐप होना चाहिए।
  • बैंक की उस ब्रांच या ATM में Cardless/UPI Withdrawal की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
  • एक दिन में पैसे निकालने की लिमिट हर बैंक में अलग हो सकती है।

Also Read:Indian Railway Rule: ट्रेन में सफर के दौरान लेकर जाते हैं घर से बना खाना तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा भारी जुर्माना

इस तरीके के फायदे

कार्ड खो जाए या घर भूल जाएं तो भी पैसे निकाल सकते हैं।
कार्ड क्लोनिंग या स्किमिंग जैसी धोखाधड़ी का जोखिम नहीं।
बूढ़े लोगों या युवाओं के लिए भी ये तरीका बेहद आसान और सुरक्षित।

Also Read:Train Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने 24 जून तक इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles