Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के हार से बौखला गए पाकिस्तानी, बोले- 22 पंडितों के जादू टोने से इंडिया टीम जीती और काला जादू…

Champions Trophy 2025: भारत के जीत के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी नाराज हो गए हैं। पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि जादू टोना के बदौलत भारत ने जीत हासिल की है।

Champions Trophy 2025:   भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया इसके बाद पाकिस्तान की टीम और फैंस काफी निराश हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का दरवाजा भी लगभग बंद हो चुका है। एक तरफ जहां भारत में पटाखे फूट रहे थे वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में टीवी फूट रहा था। इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया ने अजीबो गरीब दावा किया है और कहा है कि भारत ने जादू टोना करके जीत प्राप्त की है।

पंडितों ने किया जीतने के लिए जादू टोना ( Champions Trophy 2025 )

एक पॉडकास्ट में चर्चा के दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि भारतीय टीम ने 22 पंडितों को दुबई स्टेडियम में भेजा था और प्लेयर के लिए भी दो पंडित रखे गए थे जो समय-समय पर जादू टोना कर रहे थे। उन लोगों ने यह भी कहा कि यही वजह है कि पाकिस्तानी धरती पर टीम इंडिया नहीं आना चाहती थी क्योंकि यहां पर पंडित साथ नहीं ला पाते।22 पंडितों के जादू टोना की वजह से ही पाकिस्तानी टीम अच्छा नहीं कर पाई और उन्हें खेलने में परेशानी हो रही थी।

पॉडकास्ट की चर्चा यही नहीं रुकी बल्कि बल्कि एक व्यक्ति ने कहा कि भारत ने एक दिन पहले ही मैदान पर 7 पंडित उतार दिए थे और जब तक टीम इंडिया नहीं पहुंची तब तक वहां पंडित जादू टोना कर रहे थे।

मैच से पहले हुआ था जादू टोना और हवन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत ने जगह-जगह पर संतों से हवन कराया और बनारसी के संतों से भी हवन कराया गया था।पाकिस्तान का कहना है कि यही वजह है की टीम इंडिया जीत गई और पाकिस्तान जादू टोना की वजह से हार का सामना कर किया।

सोशल मीडिया पर जैसे ही पाकिस्तान का यह वीडियो वायरल हुआ लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए।कुछ लोगों ने पाकिस्तान के इस बेहूदा बयान पर काफी नाराजगी जताई है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान पागल हो चुका है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को हार डाइजेस्ट नहीं हो रहा है यही वजह है कि वह भारत पर अजीबोगरीब आरोप लगा रहा है।हालांकि पूरे देश में इस स्टेटमेंट के बाद पाकिस्तान के लोगों की थू थू हो रही है।

Also Read: Viral News: बांग्लादेश के बॉर्डर पर पहुंची लड़की, BSF नें पूछा – क्यों आई हो यहां ? वजह जानते ही मिली बधाई

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles