ChatGPT in India: भारत में हुई ChatGPT के ऑफिशियल मोबाइल ऐप की एंट्री, जाने क्या है ChatGPT

ChatGPT in India: 18 मई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चाटबॉट ChatGPT के मोबाइल ऐप को OpenAI ने भारत समेत 30 से भी अधिक देशों में लांच किया था जिनमें ब्राजील, बोलिविया, कनाडा, चिली, अर्जेंटीना, अल्जीरिया और रिका समेत भारत भी शामिल है। हालांकि इस ऐप को अभी केवल आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जबकि कंपनी का कहना है की जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लांच कर दिया जाएगा। ChatGPT को डाउनलोड करने के लिए IOS 16.1 या उसके बाद के किसी वर्जन की आवश्यकता होगी।

क्या है ChatGPT?

ChatGPT official mobile app launches in India

दरअसल ChatGPT एक चैटबॉट है जो हमारे कई तरह के सवालों का लिखित और लगभग सही जवाब दे सकता है।ChatGPT को पहली बार OpenAI कंपनी में सैम ऑल्टमेन और एलन मस्क द्वारा 2015 में विकसित किया गया था, जबकि 2018 में एलन मस्क इससे अलग हो गए थे। इसके लांच होने के बाद लगभग 5 दिनों के भीतर ही इसके 10 लाख से अधिक उपभोक्ता हो गए थे। ChatGPT तकरीबन 100 भाषाओं में उपलब्ध है। हालांकि सभी भाषाओं में ChatGPT इंग्लिश भाषा में सबसे सटीक उत्तर देता है। हालांकि ChatGPT इस वक्त पूरी तरह से फ्री है पर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में ये अपने सर्विसेस के लिए पैसे लेने लगेगी।

ChatGPT से हम क्या-क्या कर सकते हैं?

ChatGPT का इस्तेमाल हम अपनी निजी समस्याओं पर सलाह के लिए कर सकते हैं। इसके जरिए हम विभिन्न प्रकार के कंटेंट्स भी पैदा कर सकते हैं जैसे ChatGPT से हम किसी भी प्रश्न का उत्तर कुछ पलों में ही मालूम कर सकते हैं, इससे किसी भी मुद्दे पर आर्टिकल लिखवा सकते हैं, कविता लिखवा सकते हैं। ChatGPT से बच्चे अपने स्कूल के असाइनमेंट्स को भी पूरा कर सकते हैं। ChatGPT से हम विभिन्न फिल्मों किताबों मथुरा यात्रा स्थलों के बारे में राय भी ले सकते हैं।

 

(यह ख़बर विधान न्यूज के साथ इंटर्नशिप कर रहे गौरव श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई है)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles