Chhath Puja : छठ पूजा में इन रंगों की साड़ी पहनना माना जाता है शुभ , सदा सुहागन का मिलता है आशीर्वाद

Chhath Puja 2024: छठ पूजा बिहार का महापर्व है। आज पूरे देश में छठ कब त्यौहार मनाया जाता है और छठ पूजा के दिन महिलाएं सोलह सिंगार करती है। इस दिन आप पारंपरिक रंग के ड्रेस पहन सकते हैं इससे आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।

Chhath Puja 2024: छठ पूजा हिंदू धर्म का महापर्व है।इस त्यौहार को मुख्य रूप से बिहार में मनाया जाता है लेकिन आज के समय में विदेश में भी छठ पूजा की धूम देखने को मिल रही है। आज छठ पूजा का खरना है और कल महिलाएं डूबते हुए सूरज को अर्ध्य देंगे।

छठ पूजा में पारंपरिक परिधान मायने रखता है और महिलाएं सोलह सिंगार जरूर करती हैं। इस त्यौहार के दौरान साड़ी पहनते समय आपको रंगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि हिंदू धर्म में कुछ रंग की साड़ियां बिल्कुल शुभ नहीं मानी जाती।

छठ पूजा में ट्राई करें इन रंगों की साड़ियां  (  Chhath Puja 2024 )

लाल बनारसी साड़ी: छठ पूजा के दिन आप लाल रंग की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनने के बाद आप बेहद खूबसूरत देखेंगे और आपकी खूबसूरती 10 गुना तक निखर जाएगी।

पीली साड़ी: सदियों से छठ पूजा के दिन महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनती है क्योंकि यह रंग शुभ माना जाता है और इसे सुहाग का रंग भी कहा जाता है। इस रंग की साड़ी पहनने से आपकी खूबसूरती निकलेगी साथ ही साथ आप बेहद ही पारंपरिक परिधान में सजी हुई दिखाई देंगी।

हरी साड़ी: छठ पूजा के दिन आप हरे रंग की साड़ी ट्राई कर सकती हैं क्योंकि यह साड़ी खूबसूरत दिखती है और इसे पहनने के बाद आपकी खूबसूरती भी बढ़ जाती है।

नारंगी साड़ी: छठ पूजा के अवसर पर आप नंगी-रंगी की खूबसूरत साड़ी पहन सकते हैं क्योंकि नारंगी रंग की साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है और इसे सुहाग का प्रतीक माना जाता है।

ऑरेंज कॉटन साड़ी: ऑरेंज कॉटन साड़ी भी पहनकर आप बेहद खूबसूरत देखेंगे और इससे आपकी खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाएगी।

Also Read:Chhath Puja Thekua Recipe: छठ का महाप्रसाद है ठेकुआ, जानिए इसे बनाने का पारंपरिक तरीका

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles