Children Responsibility: बच्चों के लिए किस Age में कौन सा वर्क बेहतर, ना करें रोक टोक

Children Responsibility: बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं, जिससे कि वो अपनी जिम्मेदारी को समझें और लाइफ मे आगे बढ़े

Children Responsibility: कुछ घरों में लोग अपने बच्‍चों को प्‍यार दुलार की वजह से एक भी काम नहीं करने देते, जिसकी वजह से बच्‍चा जिंदगी भर दूसरों पर निर्भर रहता है, यहां हम बता रहे हैं कि किस उम्र के बच्‍चे कौन सा काम कर सकते हैं और पेरेंट्स उन्‍हें किस तरह से जिम्मेदारी से काम करा सकते हैं।

बच्चों को घर के काम सिखाना माता पिता की सबसे बड़ी जिम्‍मेदारी है। दरअसल, जब वे अपनी जिम्मेदारियों को अच्‍छी तरह निभाने लगते हैं तो उनके व्‍यवहार और आत्‍मविश्‍वास में गजब का निखार नजर आता है। इसके लिए माता पिता को यह जरूर जानना चाहिए कि किस उम्र में बच्‍चों को कैसी जिम्‍मेदारी दी जा सकती है।

Children Responsibility: ध्यान रखें ये बातें

जब बच्‍चे कुछ अच्‍छा काम करते हैं और उन्‍हें अपने काम से संतुष्टि यानी कि सेटिफेक्सन प्राप्त होती है जो उन्‍हें हर वक्‍त खुश रहने में भी मदद करता है। बच्चों की क्षमता और परिपक्वता का स्तर भी बढ़ता है। यहां हम बता दे कि किस उम्र में बच्चों को कौन सा काम आपको सिखाना चाहिए।

दो से तीन साल के उम्र के बच्‍चों के बारे में बात करें तो इनको अपने कपड़ों को रैक में रखना, पेट डॉग या बर्ड को खाना देना, खिलौने समेटना, डस्‍ट क्लीनिंग का काम दे सकते हैं जिसे वे करना भी काफी पसंद करते हैं। 4 से 5 साल के बच्‍चों को अपना बेड ठीक करना, न्‍यूजपेपर लाना, टेबल क्‍लीन करना, घर में फैली चीजों को सही जगह पर रखना, अपने बर्तन में फलों या बिस्कुट आदि को रखना सिखाएं।

6 से 7 साल के बच्‍चो को फ्लोर क्लीनिंग, गंदे कपड़ों को वॉशिंग मशीन में रखना, अपने कमरे को क्‍लीन रखना, लंच बॉक्‍स पैक करना,  डायनिंग टेबल सेट करना, लंच की तैयारी करने में मदद करना, सोफा, पिल्‍लो, कुशन इन सब को मैनेज करने की ट्रेनिंग देना चाहिए।

8 से 9 साल के बच्चे के लिए

बच्‍चा अगर 8 से 9 साल का हो चुका है तो आप उसे जूठे बर्तनों को सिंक में रखना, अंडे उबालते वक्‍त उनकी मदद लेना, ब्रेकफास्ट में टोस्‍ट, ब्रेड पर जैम आदि लगाना आदि सिखा सकते हैं। इसके अलावा अपने यूनीफॉर्म को हैंगर में रखना, खाने के बाद टेबल क्‍लीन करना, फ्लोर को क्‍लीन रखना, बटन लगाना आदि की जिम्‍मेदारी दें।

10 से 11-12 साल के बच्चे के लिए

अगर बच्‍चा 10 या उससे बड़ा हो चुका है तो आप उसे किचन सजाने, बाथरूम को साफ सुथरा रखने, बर्तनों को सही जगह पर रखने, कार वॉश करने और खाना बनाते वक्‍त उसकी मदद लें। इसके अलावा कपड़े साफ कर लेना, कपड़ों में आयरन करना, छोटे भाई बहनों की देखभाल कर लेना, कपड़े साफ कर लेना, अपने बेडशीट को बदलना आदि सिखाएं ये चीजें आगे चलकर इनके बहुत काम आएगी।

ये भी पढ़े- Children Health: बढ़ाना चाहते है बच्चे की हाइट? डाइट में शामिल करें ये चीजें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles