Home ट्रेंडिंग Chill Beer In Summer: गर्मी में 150-200 रूपये के बजट में मिल...

Chill Beer In Summer: गर्मी में 150-200 रूपये के बजट में मिल जाएंगी ये चिल ब्रांडेड बीयर, अब पीने वालों की मौज ही मौज

Chill Beer In Summer: अगर आप भी बीयर पीने के शौकीन हैं तो आज हम आपको 150 से 200 रुपए के बीच  की कीमत मे मिलने वाली ठंड़ी बियर के बारे मे बताएंगे

Chill Beer In Summer: भंयकर गर्मी ने जीना मुहाल कर रखा है। ऐसे में बस कुछ ठंड़ा खाने को या पीने को चाहिए ही और अगर आप एल्कोहलिक हैं। बियर पीने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए बेहद काम है। ठंड़ी बियर पीकर अगर आप भी अपना डे मनाना चाहते हैं तो आज की खबर में हम आपको 150-200 रूपये के बीच मिलने वीली बियर के बारे में बताएंगे। ये सभी एक से बढ़कर एक ब्रांडेड बियर है।

Chill Beer In Summer: ये है 150-200 रूपये की बजट बियर

बडवाइजर मैग्नम

यह अपने स्मूथ फ्लेवर और क्रिस्प टेक्सचर की वजह से काफी पापुलर है। ऐसा माना जाता है कि इस बियर में माठे चावल का स्वाद पाया जाता है और बाजार में इसकी कीमत 195 रु है।

किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स

किंगफिशर अल्ट्रा मैक्स बियर एक प्रीमियम Leger बीयर है, जो यूनाइटेड ब्रूवरीज लिमिटेड ने बनाई है और इस बीयर का अल्कोहल बाय वॉल्यूम 4.5% भी है। बाजार में इसकी कीमत 150 रुपए है।

Heinken

यह बीयर भारत में नहीं बनती बल्कि सीधे हालेंड से बनकर आती है और इसे यीस्ट और फ्रूटी नोट्स के साथ बनाया जाता है, पर इसे भारत में बेहद ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में इसकी कीमत 197 रुपए है।

ट्यूबॉर्ग

आपको स्ट्रांग बीयर पसंद नहीं आती तो टुबोर्ग आपके फ्लेवर की जरुर है और ये आपको बहुत पसंद आएगी। बता दें कि इसमें केवल 4.8% प्रतिशत अल्कोहल होता है और बाजार में इसकी कीमत 185 रुपए के आसपास है।

मिलर हाई लाइफ

मिलर हाई लाइफ एक अमेरिकी बीयर ब्रांड है और इसको मिलर ब्रूइंग कंपनी ने 1903 में बाजार में पेश किया गया था।  इसे भारत में काफी पसंद किया जाता है और इसकी बाजार में इसकी कीमत 160 रुपए है।

नोट- उपर दिए गई बियर के प्राइस में 5-10 रूपये की घटत-बढ़त हो सकती है।

ये भी पढ़े- Summer Wedding Tips: गर्मियों में शादी के 10 टिप्स आपको ध्यान में रखने चाहिए…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version