China Earthquake: 6.2 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके से चीन में तबाही, 111 से अधिक लोगों की मौत, हजारों घर हुए तबाह

China Earthquake: उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने तबाही मचा दी। मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप से 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर मिली है।

China Earthquake: सोमवार देर रात चीन के गांसु प्रांत में भूकंप के तेज झटकों ने शहर में तबाही मचा दी। आधी रात को आए चीन के गांसू प्रांत और किनघई प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 111 लोगों की मौत हो गई और चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक, सोमवार रात 11 बजकर 59 मिनट पर पहले इस क्षेत्र में हल्का भूकंप के झटके आएं और भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में उपलब्ध था।

111 से अधिक लोगों की हुई मौत

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि भूकंप से मकान ढहने के साथ-साथ काफी नुकसान हुआ और लोग खुद को बचाने के लिए सड़कों पर बाहर भाग गए। उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके से तबाही का मंजर चारो ओर नजर आया। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से मारे जाने वालों का आंकड़ा 111 के पार पहुंच गया है।

भूकंप की तीव्रता 5.9 अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के द्वारा और शिन्हुआ द्वारा 6.2 तीव्रता मापी गई। बता दें कि किंघई प्रांत की सीमा के पास गांसु प्रांत में स्थित हैरिपोर्ट ने बताया कि भूकंप के कारण कुछ स्थानीय गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में गिरे हुए मकानों का मलबा देखा जा सकता हैं।

भूकंप के तेज झटकों ने मचाई तबाही

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक भूकंप की तेज झटकों के कारण कई घर ढह गए हैं और इसके अलावा कई घरों को काफी नुकसान भी पहुंचा। साथ ही भूकंप के झटके महसूस करने के एकदम बाद लोग अपने को सुरक्षित करने के लिए डरकर घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर जमा हो गए। सोमवार को आए तेज भूकंप की झटकों के बाद चीन के गांसु और किंघई प्रांत मेंबचाव कार्य तड़के अगले दिन सुबह तक चलता रहा।।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles