Christmas day 2023 Wishes Messages: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस पवित्र दिन को ही इशा मसीह का जन्म हुआ था और उनके जन्मदिन की खुशी में यह त्यौहार मनाया जाता है। क्रिसमस डे के इस मौके पर कई लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देकर इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। छोटे बच्चें भी इस दिन गिफ्ट का इंतजार करते हैं। इस ख़ुशी के अवसर पर अगर आप भी अपने सगे संबंधियों या जानकारों को मैसेज-संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां से भेजे..
Christmas day 2023 Wishes Messages in hindi
1. जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो!
हैप्पी क्रिसमस डे 2023!]
2. देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा।
हैप्पी क्रिसमस डे 2023!
3. ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Happy Christmas Day 2023!
4. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे स्वागत!
Happy Christmas Day 2023!
5. चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
Merry Christmas 2023!
6. इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई 2023!
7. खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।
हैप्पी क्रिसमस डे 2023!
8. हैप्पी क्रिसमस हैप्पी लाइफ
ज़िन्दगी हो आपकी सबसे ब्राइट
सबसे पहले हैप्पी क्रिसमस डे
किया है आपको विश!
Happy Christmas Day 2023!
9. क्रिसमस का उपहार,
हमारी तरफ से करें स्वीकार,
आपको मिले खुशियां हजार।
क्रिसमस की बहुत-बहुत बधाई
हैप्पी क्रिसमस 2023!
10. बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा!
मेरी क्रिसमस 2023
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे