Best Commuter Bike : डेली यूज के लिए बेस्ट हैं ये 10 सस्ती बाइक्स, माइलेज के मामले में भी हैं लाजवाब

नई दिल्ली: Best Commuter Bike अंडर 1 लाख रुपये: बाइक खरीदते वक्त कई लोगों की नजर बाइक के माइलेज पर होती है। रोजाना 30 से 50 किमी आसानी से बाइक चलाई जा सकती है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा है। यह कंपनी स्प्लेंडर प्लस और एचएफ डीलक्स जैसी शानदार बाइक लेकर आई है। इन बाइक्स की कीमतें भी सस्ती हैं। जबकि TVS, Bajaj और Honda जैसी कंपनियां एक से बढ़कर एक लाख रुपये के प्राइस रेंज में खास बाइक्स लेकर आई हैं। अगर आप एक लाख के अंदर बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको 10 बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं।

हीरो स्प्लेंडर प्लस

Best Commuter Bike : Hero splender plus
Best Commuter Bike : Hero splender plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 73 हजार 226 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक का माइलेज 83 किमी/लीटर है।

हीरो एचएफ डीलक्स

Hero HF Deluxe की एक्स-शोरूम कीमत 50,900 रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 70 kmpl तक है।

हीरो सुपर स्प्लेंडर

Best Commuter Bike : Hero super splender

हीरो सुपर स्प्लेंडर की एक्स-शोरूम कीमत 80 हजार 168 रुपये से शुरू है। इसका माइलेज 55 kmpl तक है।

होंडा एसपी 125

Honda SP 125 की एक्स-शोरूम कीमत 84 हजार 773 रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 65 kmpl है।

बजाज पल्सर 125

Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 की एक्स-शोरूम कीमत 81 हजार 133 रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 51 किमी/लीटर है।

होंडा शाइन

Honda Shine की एक्स-शोरूम कीमत 79 हजार 48 रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 65 kmpl तक है।

टीवीएस रेडर 125

TVS Raider 125

TVS Raider 125 की एक्स-शोरूम कीमत 86,803 रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज भी अच्छा है।

टीवीएस रेडियन

TVS Radian की एक्स-शोरूम कीमत 72,525 रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 73 kmpl तक है।

बजाज प्लेटिना 110

Bajaj Platina 110

बजाज प्लेटिना की एक्स शोरूम कीमत 68,384 रुपये से शुरू होती है। इसका माइलेज 70 kmpl है।

होंडा शाइन 100

Honda Shine 100 की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है। इसका माइलेज भी अच्छा है।

 

(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles