Home ट्रेंडिंग Cursed Pond In India: ये है भारत का शापित तालाब, जहर माना...

Cursed Pond In India: ये है भारत का शापित तालाब, जहर माना जाता है यहां का पानी, हैरान कर देगी इससे जुड़ी कहानी

Cursed Pond In India: आज हम आपको एक ऐसे तालाब के बारे में बताने वाले हैं जिसे शापित माना जाता है.बिहार के गोपालगंज का एक तालाब शापित माना जाता है और कहा जाता है कि अगर कोई इसकी मछली खा लेगा तो वह मर जाता है. इस तालाब से जुड़ी कई कहानियां आसपास के गांव में प्रसिद्ध है.

Cursed Pond In India
Cursed Pond In India

Cursed Pond In India: दुनिया में कई ऐसी चीज हैं इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं. जब से सोशल मीडिया आया है तब से रोजाना कई नई खबरों के बारे में इंटरनेट से पता लगता है. देश-विदेश में कई ऐसी चीज हैं जो लोगों को आश्चर्य चकित कर देती है.

आज हम आपको एक ऐसे तालाब के बारे में बताने वाले हैं जिसे शापित माना जाता है.गोपालगंज का यह तालाब शापित माना जाता है और कहा जाता है कि अगर कोई इसकी मछली खा लेगा तो वह मर जाता है. इस तालाब से जुड़ी कई कहानियां आसपास के गांव में प्रसिद्ध है.

इस तालाब को शापित मानते हैं लोग (Cursed Pond In India)

जो भी तालाब के आसपास रहता है उनका कहना है कि यह तालाब साबित है और कोई भी इस तालाब का पानी नहीं पीता. इस तालाब में लाखों की संख्या में मछलियां रहती है लेकिन इस तालाब की मछलियां कोई नहीं खाता है. जो भी इस तालाब की मछली खाने की कोशिश करता है उसकी मौत हो जाती है यही वजह है कि कोई भी इसकी मछली नहीं खाता.

मछलियों को दी जाती है समाधि

इस तालाब के पास एक बाबा रहते हैं और उन्होंने बताया कि यह तालाब शापित है. जो भी इस तालाब की मछली खाता है उसकी मौत हो जाती है और अगर कोई चुरा कर मछली खाता है तो उसका पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. आगे बाबा ने कहा कि यहां पर जब भी कोई मछली मरती है तो उसे समाधि दी जाती है केवल इतना ही नहीं बल्कि ब्राह्मणों को बुलाकर दान दक्षिणा भी दिया जाता है.

आसपास के लोग इस तालाब के पास जाने से भी डरते हैं क्योंकि लोगों का कहना है कि गलती से भी अगर इस तालाब की मछली को कोई खा लिया या फिर यहां की पानी पी लिया तो उसकी मौत हो जाती है। स्थानीय लोग इस तालाब की मछलियों को समाधि देते हैं और ब्राह्मणों को दक्षिणा देकर उनका अंतिम संस्कार किया जाता है।

Also Read:Train Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने 24 जून तक इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version