Cyclone Biparjoy: गुजरात और महाराष्ट्र में टकराएगा आज ‘बिपरजॉय’ चक्रवात, मौसम विभाग ने दे दी ये चेतावनी

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने अब विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है, तटीय इलाकों की तरफ इस तूफान ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। बिपरजॉय का गुजरात और महाराष्ट्र में असर देख सकते है। समुद्र में ऊंची लहरें दोनो राज्यों के तटीय इलाको में डरा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून को बिपरजॉय का खासा असर देखने को मिलेगा।

Cyclone Biparjoy: 150 किमी की होगी रफ्तार

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की रफ्तार 150 किमी घंटा की होगी, जो आज शाम गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। चक्रवाती बिपरजॉय का असर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 15 जून यानी कि आज गुजरात और महाराष्ट्र में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। चेतावनी में ये भी कहा गया है कि 16 जून तक महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में भारी वर्षा भी हो सकती है।

 

Cyclone Biparjoy: 74 हजार लोगों को अस्थायी शिविरों में भेजा

सरकार पूरी तरहा से एहतियात बरत रही है, किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए पश्चिमी रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं साथ ही 32 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और 26 ट्रेनों को शार्ट आरिजनेट कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुजरात में लगभग 74 हजार लोगों को अस्थायी शिविरों में भेज दिया गया है।

Cyclone Biparjoy: तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, गुरुवार को गुजरात तट कर सकता है पार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles