DDA Scheme: दिल्ली शहर में मात्र 10 लाख रुपए में मिल रहा है घर, लेकिन खरीदने के लिए इन शर्तों का करना होगा पालन, पढ़े पूरी खबर

DDA Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा बेहद सस्ते में फ्लैट बेचा जा रहा है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोग 10 लाख रुपए में अपना घर खरीद सकते हैं।

DDA Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण के द्वारा सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर एक खास हाउसिंग स्कीम लॉन्च किया गया है। हाउसिंग स्कीम 2025 के अंतर्गत गरीब वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक के लिए फ्लैट्स उपलब्ध कराया जा रहा है। इस नई स्कीम के अंतर्गत LIG, MIG, HIG के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों को भी फ्लैट बेहद कम रेट में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस स्कीम को 20 मई 2025 को शुरू किया गया था जिसे 26 अगस्त को बंद किया जाएगा। दिल्ली में मात्र 10 लाख रुपए में फ्लैट खरीद सकते हैं। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

दिल्ली में 10 लाख रुपए में खरीद सकते हैं फ्लैट (DDA Scheme)

DDA की हाउसिंग स्कीम में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को मात्र 10 लाख रुपए में फ्लैट खरीदने का मौका मिल रहा है। DDA के द्वारा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को यह फ्लैट फ्लैट नरेला पॉकेट 4 सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 14 सेक्टर A1-A4, नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 4 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 5 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 6 सेक्टर G2, नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G7 और नरेला पॉकेट 7 सेक्टर G7 में बेचा जा रहा है।

साल 2025 में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को घर खरीदने के लिए 15% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यहां की फ्लैट की कीमत 10 लाख रुपए से लेकर 27 लाख रुपए तक हो जा रही है। बात अगर फ्लैट की साइज की करें तो यहां के फ्लैट की साइट 34.6 वर्ग मीटर से लेकर 62 वर्ग मीटर तक है।

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले फ्लैट कौन खरीद सकता है

ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की फ्लैट वही व्यक्ति खरीद सकता है जिसकी सालाना आय 10 लाख रुपए से कम हो। आप अगर दिल्ली में अपना पर लाइट खरीदना चाहते हैं तो आपकी सालाना आय 10 लाख रुपए से कम होना बेहद जरूरी है। अगर आपकी सलाह ना आए ₹10000 से अधिक है तो आप इस फ्लैट को खरीदने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। फ्लैट खरीदने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट https://eservices.dda.org.in/ApnaGhar पर जाना होगा या फिर आप नजदीकी DDA दफ्तर में विकसित कर सकते हैं।

Also Read:Indian Railway News: बड़ी खबर! अब केवल रेलवे में सीनियर सिटीजंस को देगा ट्रेन टिकट में छठ का लाभ, 15 मई से लागू होगा नया नियम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles