Delhi Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले एक और संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें कई बड़े वादे किए गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बड़े नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का पार्ट 2 जारी किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि जितनी भी घोषणाएं की गई है सबको पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प विकसित दिल्ली का है। पांच वर्ष में संकल्प से सिद्धि तक पहुंचेंगे। जब विकसित भारत की बात करते हैं तो विकसित दिल्ली की आवश्यकता है। हमने जितने भी वादे किए हैं सबको पूरा करेंगे।
एक तरफ जहां केजरीवाल सरकार बड़ी घोषणाएं कर रही है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के द्वारा भी अपना घोषणा पत्र जारी करके कई बड़ी घोषणाएं कर दी गई है। सभी पार्टियों ने इस चुनाव को जीतने के लिए जोर लगा दिया है।
बीजेपी के संकल्प पत्र की मुख्य घोषणाएं ( Delhi Election 2025 )
- दिल्ली में सरकारी शिक्षण संस्थानों में KG से PG तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
- जरूरतमंद छात्रों को और साथ ही अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह प्रशासनिक सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को ₹15000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- भाजपा की सरकार बनने पर तकनीकी व व्यवसायिक छात्रों के लिए डा. भीमराव आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना शुरू होगी। अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।
- दिल्ली में ऑटो टैक्सी वालों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना होगी। इसके साथ ही ऑटो ड्राइवर को दुर्घटना होने पर 10 लख रुपए की बीमा राशि दी जाएगी।
- उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले ऑटो टैक्सी चालकों के बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। ऑटो की बीमा की प्रीमियम में रियायत देगी।
- घरेलू सहायकों को मान्यता दी जाएगी।
- रेहड़ी पटरी लगाने वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश में 68 बिना गिरवी के ऋण दिया जा रहा है। दिल्ली में 1.90 रेहड़ी वालों को इसका लाभ मिलेगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।