Delhi Famous Furniture Market: सस्ता और टिकाउ फर्नीचर चाहिए तो ये हैं दिल्ली की फेमस फर्नीचर मार्केट

Delhi Famous Furniture Market: दिल्ली में फर्नीचर की कई ऐसी मार्केट है जहां से आप सस्ते में अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर खरीद सकते हैं।

Delhi Famous Furniture Market: घर की खूबसूरती बढ़ाने में फर्नीचर का अहम रोल होता है। कई लोग समय-समय पर लेटेस्ट ट्रेंडी स्टाइल के फर्नीचर रखना पसंद करते हैं। ऐसे में हम आपको दिल्ली की कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट की जानकारी दे रहे हैं जहां सस्ते में लेटेस्ट ट्रेंडी स्टाइल के फर्नीचर की भरमार है।

Delhi Famous Furniture Market: फेमस मार्केट

सबसे बड़ी मार्केट की बात करें तो कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्केट पूरे दिल्ली एनसीआर में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में भी सबसे बड़ी मार्केट है। इस मार्केट में 1500 से भी ज्यादा दुकानें हैं जहां पर आपको हर वैरायटी का सामान मिल जाएगा। यहां इतनी दुकानें है कि आप घूमते-घूमते थक जाएंगे। मार्केट में रिटेलर और थोक विक्रेताओं की भरमार है लिहाजा सामान भी काफी सस्ते में मिल जाता है। थोक में आप हर क्वालिटी का फर्नीचर सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं, आप चाहे तो यहां बुक करवा सकते हैं और वो सीधे आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा।

घर के यूज की हर चीज काफी सस्ते में

घर के वार्डरोब से लेकर काउच और डाइनिंग टेबल तक यहां सस्ते में मिल जाएगी। बेड से लेकर ड्रेसिंग टेबल तक सब काफी कम दामों पर आप यहां से खरीद सकते हैं।अगर आप नया ऑफिस खोलना चाहते हैं तो उसका सारा फर्नीचर यहां मिल जाएगा। ऑफिस के लिए इस्तेमाल की हर चीज आपको यहां मिल जाएगी।

सबसे खास बात ये भी है कि आप अपनी पसंद के डिजाइन का फर्नीचर भी ऑर्डर पर बनवा सकते हैं। ऑर्डर पर भी आपको काफी कम दाम देने होंगे। इसके अलावा टाइमिंग की बात करें तो ये मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुलती है।आप अपने टाइमिंग के मुताबिक यहां शॉपिग के लिए जा सकते हैं। ये मशहूर फर्नीचर मार्केट कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से महज 10 मिनट की दूरी पर है। आप किसी नजदीकी मेट्रो पर जाकर यहां तक पहुंच सकते हैं।

और पढ़े- Shopping Destination in Delhi: दिल लूट लेते हैं दिल्‍ली के ये बाजार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles