Home ट्रेंडिंग Delhi’s Best Visiting Places: पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं...

Delhi’s Best Visiting Places: पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 8 जगहें

Delhi Best Visiting Places: अगर आप भी अपने पार्टनर को लेकर दिल्ली में घूमना चाहते हैं, तो आज हम आपको कई बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे...

Delhi Best Visiting Places: दिल्ली दिल वालों की है, जहां आपको खाने-पीने से लेकर घूमने तक सब मिलेगा, पार्टनर के साथ घूमने के लिए अक्सर एकांत वाली जगहें ढ़ूढ़ते है, जहां बैठकर वो शान्ति से अपना समय बिता सकें। दिल्ली की कुछ खास लोकेशन के बारे में बतातें है, जहां आराम से शुकून से बैठकर आप ढ़ेर सारी बातें करती हैं। लेकिन शोर शराबों में ऐसी जगहों को ढूढ़ना काफी मुश्किल होता है। अगर आप भी अपने पार्टनर को लेकर दिल्ली में घूमना चाहते हैं, तो आज हम आपको कई बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे…

Delhi’s Best Visiting Places: बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें

Delhi’s Best Visiting Places: लोधी गार्डन

खान मार्केंट के पास बना लोधी गार्डन कपल्स के लिए आदर्श जगह है, यहां के हरे भरे वातावरण में आप दोनों आराम से गूटर-गू कर सकते हों।

Delhi’s Best Visiting Places: बुद्ध जयंती पार्क

दिल्ली की बाहरी साइड होने की वजह से शोर शराबा कम है, यहां आप बैठकर शान्ति से समय बिता सकते है।

Delhi’s Best Visiting Places: महरौली गार्डन

पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए महरौली गार्डन सबसे बेहतर जगह हो सकती है, जहां आप वीकेंड का भी मजा ले सकते हैं।

Delhi’s Best Visiting Places: पुराना किला

इसको लवर्स पॉइंट भी कहते है, ऐतिहासिक इमारत घूमने का लुत्फ भी आप यहां उठा सकते हैं।

Delhi’s Best Visiting Places: हौज खास विलेज

नेचर लवर कपल्स के लिए बेस्ट प्लेस है, यहां हरियाली के साथ आप झील का भी मजा आप ले सकते हैं।

Delhi’s Best Visiting Places: गार्डन ऑफ फाइव सेसेंज

दिल्ली का ये गार्डन हरे-भरे होने की वजह से काफी फेमस है, कपल्स अपना समय यहां बिता सकते हैं।

Delhi Best Visiting Places: इंदप्रस्थ पार्क

ये पार्क अब लवर्प प्वाइंट बन गया है, यहां हर समय आपको कपल्स ही नजर आएंगे।

Delhi Best Visiting Places: कुतुबमीनार

शाम के समय कुतुबमीनार का नजारा भी रंगीन होता है, अपने प्यार के साथ शाम को आप यहां का भी मजा ले सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version