Home ट्रेंडिंग Delhi Visiting Places: Date पर जाने के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली की...

Delhi Visiting Places: Date पर जाने के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली की ये जगहें

Delhi Visiting Places: दिल्ली में कई ऐसी जगहें है जहां जाकर आप अपना दिन बना सकते हैं वो भी अपने पार्टनर के संग

Delhi Visiting Places: अगर आप भी अपने प्यार संग Date पर जानें का मन बना रहे हैं तो आपके लिए शुकून भरी कई जगहें हम लेकर आएं है।, तो यहां हम दिल्ली के कुछ अच्छे विकल्प बता रहे हैं इन जगहों पर जाकर आप अपना पर्सनल समय अच्छे से बिता सकते हैं। तो चलिए जानते है इन जगहों के बार में..

Delhi Visiting Places: ये हैं रोमांस के लिए उपयुक्त जगहें

कनॉट प्लेस

दिल्ली के केंद्र में स्थित, कनॉट प्लेस, या सीपी, एक ऐसी जगह है जिसे आप कभी मिस नहीं कर सकते है, यहां
दिल्ली में ज्यादातर कपल्स कनॉट प्लेस वाले एरिया को ही चुनते हैं।

लोधी गार्डन

दिल्ली शहर के दक्षिणी मध्य इलाके में बना सुंदर उद्यान है। अगर आपको या आपके पार्टनर को नेचर से लगाव है तो यह एक अच्छा विकल्प है। सुंदर-खूबसूरत पेड़ो और झाड़ियों के पास बैठकर आप अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकते है, यहां किसी तरह की डिस्टर्बेंस आपको नहीं होगी।

दिल्ली हाट

साथ में शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता है। अगर आपको भी पसंद है तो पार्टनर को लेकर यहां जरूर जाएं। दिल्ली में खुली बाजार की जगह की भारत की पुरानी ग्रामीण परंपरा को दिल्ली हाट से बेहतर कोई दर्शा नहीं सकता है। अगर आप भी सुकून के पल बिताना चाहते है तो ये आपके लिए बेहतरीन जगहों में से एक है।

कुतुब मीनार

कुतुबमीनार साउथ दिल्ली के महरौली में स्थित है। इस ऐतिहासिक जगह पर बैठकर बातें करने के लिए भी काफी जगह मिल जाएंगी और साथ में घूमने की भी काफी जगहें हैं। यहां आप यादगार पिक्चर को कैमरे में कैद कर सकते हैं। खाने पीने से लेकर यहां कई जगहें ऐसी भी है जहां आपको परेशान करने कोई नहीं आएगा।

हौज खास

अगर पार्टनर के साथ कुछ पल नेचर के बीच शांति से गुजारना चाहते हैं तो सीधे हौज खास पहुंच जाएं। यहां हौज़ खास किला है और ये एक ऐसी जगह है जहां आप अपने प्यार के साथ घूम सकते हैं और यहां उपलब्ध रेस्तरां- कैफे लंच डिनर भी कर सकते हैं। सेल्फी शौकीनो के लिए भी यहां एक से बढ़कर एक डेस्टिनेशन है आप भी अपनी प्यार की यादें यहां कैमरों में कैद कर सकते हैं।

Also Read this– Top Tourist Places In Delhi: दिल्ली में मनाना है वीकेंड तो जरूर घूमें ये जगहें, दिल हो जाएगा खुश 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।  

Exit mobile version