दिल्ली के वसंत कुन्ज स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन, लोगों ने लगाए बड़े आरोप

Institute of Liver and Biliary Sciences: दिल्ली के वसंत कुन्ज स्थित देश के प्रसिद्ध अस्पताल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस के एक निर्माण साईट पर जमकर प्रदर्शन किया है। लोग इस अस्‍पताल पर बड़े आरोप लगाते हुए प्रदर्शन पर उतारू हुए हैं। 

Institute of Liver and Biliary Sciences: दिल्ली के वसंत कुन्ज स्थित देश के जाने माने अस्पताल इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस (Liver & Biliary Institute) के एक निर्माण साईट पर लोगों ने खूब प्रदर्शन किए। यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप हैं कि अस्पताल के निर्माण कार्य में लगी Asian Construction कंपनी ने यहां काम कर रहे ठेकेदारों, मैटेरियल सप्लायरों और मजदूरों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की हैं।

दरअसल, अस्पताल प्रशासन वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बहुमंजिला भवन का निर्माण करा रहा है। इसके निर्माण के लिए सरकारी कंपनी एनबीसीसी ठेका दिया गया था। एनबीसीसी ने इस काम को कराने के लिए टेंडर निकाला, जिसे नील इंफ्रा नाम की एक कंपनी ने एशियन कंस्ट्रक्शंस नाम की कंपनी के पेपर पर एक समझौते के तहत 89 करोड़ में ले लिया था।

इस काम के बदले नील इंफ्रा को एशिया कंपनी को 3% रेल्टी और 2% जी एस टी देना था। इसके बाद नील इंफ्रा ने अपना काम शुरु कर दिया लेकिन अब नील इंफ्रा ने आरोप लगाया है कि एशियन कंस्ट्रक्शंस ने बिना कोई नोटिस दिए उसके कर्मचारियों और मजदूरों को जबरदस्ती बाउंसर लगाकर कंस्ट्रक्शंस साईट से बाहर कर दिया और उनका बकाया पैसा जो अभी तक निर्माण कार्य में लगा था उस देने से इनकार कर दिया इसके बाद मजबूर होकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

प्रदर्शन की खबर मिले ही बसंत कुंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए। मामला बढ़ता देख सत्यजीत सरीन एसीपी साउथ मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अपना धरना समाप्त किया।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles