Home ट्रेंडिंग Elon Musk : ट्विटर की चिड़िया हुई फुर्र अब नए...

Elon Musk : ट्विटर की चिड़िया हुई फुर्र अब नए लुक में देखें लोगो

Elon Musk : अब आप ट्विटर को X के नाम से जानेंगे और इसमें लिखे जाने वाले पोस्ट 'An X' कहे जाएंगे. आज किसी भी वक्त मस्क कंपनी का लोगो बदल.....

Elon Musk
Elon Musk

Elon Musk : अब आप ट्विटर को X के नाम से जानेंगे और इसमें लिखे जाने वाले पोस्ट ‘An X’ कहे जाएंगे. आज किसी भी वक्त मस्क कंपनी का लोगो बदल सकते हैं और ये हम सभी को दिखने लगेगा. यानि ये आज ही लाइव हो सकता है. खैर फिलहाल मस्क ने नई कंपनी का नाम ट्वीट कर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है. उन्होंने X को प्रोफाइल पिक के रूप में सेट किया है जो वही फोटो है जिसे कल उन्होंने शेयर किया था. एलन मस्क को X वर्ड काफी पसंद है और उनकी हर कंपनी में X वर्ड शामिल है. फिर चाहे SpaceX हो या Xai.

लोगो के साथ-साथ बदला कंपनी का URL

एलन मस्क ने कंपनी का लोगो और यूआरएल दोनों बदल दिया है. अब आपको twitter.com सर्च करने के बजाय X.com सर्च करना होगा. अगर आप किसी की प्रोफाइल सर्च करना चाहते हैं तो आपको इस फॉर्मेट में लिखना होगा- X.com/vidhannews. ये लिखते ही Vidhan न्यूज की ट्विटर (अब X) प्रोफाइल खुल जाएगी. एलन मस्क ने रविवार को कम्पनी के लोगो को बदलने की बात कही थी. इसके लिए उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी जिसने उन्होंने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया X लोगो पोस्ट होता है तो वही कंपनी का नया लोगो हो जाएगा. कल देर शाम ही मस्क ने एक वीडियो प्रोफाइल पर पिन की थी जो उन्हें पसंद आई थी. अब इसी वीडियो से उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक ली है और यही कंपनी का नया लोगो हो सकता है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version