Home ट्रेंडिंग साल की सबसे बड़ी मिलिट्री फिल्म ‘120 BAHADUR’ का एलान ,’मेजर शैतान...

साल की सबसे बड़ी मिलिट्री फिल्म ‘120 BAHADUR’ का एलान ,’मेजर शैतान सिंह’ बनेंगे Farhan Akhtar, दुश्मनों की कर देंगे छुट्टी

Farhan Akhtar announce New Action Film: एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. .ये फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी.चलिए बताते हैं क्या है इस फिल्म की स्टोरी

Farhan Akhtar announce New Action Film 120-bahadu
Farhan Akhtar announce New Action Film 120-bahadu

Farhan Akhtar announce New Action Film: एक्टर Farhan Akhtar ने नई फिल्म 120 BAHADUR’ का ऐलान कर दिया है. वह सन् 1962 मे हुए भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. मेकर्स ने फिल्म का ऐलान कर दिया है और फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है. चलिए फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं.

फिल्म मेकर्स ने बुधवार को बताया कि यह फिल्म रेजांग ला की लड़ाई से प्रेरित है. इसी जगह पर 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों के साहस ,चार्ली कंपनी की वीरता और बलिदान को देखा गया था. मतलब ये कि मेकर्स इस फिल्म मे 1962 में भारत-चीन युद्ध के हीरो मेजर शैतान सिंह की कहानी को दिखाने वाले हैं. ‘120 BAHADUR’ को रितेश सिधवानी और फरहान की निर्माता कंपनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’, अमित चंद्रा के ‘ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो’ के सहयोग से बना रही है.

पहला शूट 4 सितंबर से लद्दाख में

‘120 बहादुर’ का पहला शूट 4 सितंबर से लद्दाख में शुरू हो रहा है. ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बारे में जानकारी दी. पोस्ट में निर्माताओं ने कहा, ‘‘मेजर शैतान सिंह पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी आपके सामने लाना एक सौभाग्य की बात है.’’

क्या है फिल्म की कहानी

आगे कहा, ‘‘भारत-चीन युद्ध के दौरान 18 नवंबर 1962 की लड़ी गई जंग रेजांग ला की लड़ाई के रूप में प्रसिद्ध, यह सभी बाधाओं के बावजूद वर्दी में हमारे जवानों द्वारा दिखाए गए उल्लेखनीय साहस, वीरता और निस्वार्थता की कहानी है.’’

मेकर्स ने भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया

मेकर्स ने ‘‘वीरता की इस कहानी को स्क्रीन पर लाने’’ में उनके समर्थन के लिए भारतीय सेना का आभार भी व्यक्त किया. मशहूर फिल्म निर्माता रजनीश घई फिल्म का निर्देशन करेंगे.

 ‘इंस्टाग्राम’ पर फरहान अख्तर ने शेयर किया पोस्ट

एक्टर फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी थी. फरहान ने इससे पहले अपनी फिल्म ‘लक्ष्य’ (2004) और ‘भाग मिल्खा भाग’ (2013) की शूटिंग भी पहाड़ी क्षेत्र में की थी.

Exit mobile version