Father’s Day Gift Ideas: पापा बच्चों की पूरी दुनिया होती है, वो उनके सुपरहीरो होते हैं। बच्चों की जिंदगी में पापा का जो महत्व है उसकी जगह कोई नहीं ले सकता है। पापा सभी दुखों को खुद झेल कर अपने बच्चों को हर परेशानी से बचा कर रखते हैं, बच्चों को हर मुश्किल से बचाए रखने के साथ उनकी सब ख्वाहिशों को पूरा करते हैं और पिता के इसी समर्पण और प्रेम को आप भी अपना सम्मान दे सकते है उसके लिए हर साल जून के तीसरे रविवार के दिन फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है और इस साल ये 16 जून के दिन मनाया जा रहा है, इस दिन आप भी अपने पापा को को गिफ्ट देकर उनको खुशियां दे सकते हैं…
Father’s Day Gift Ideas: बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन
वैसे तो मां-पापा के लिए बच्चों की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है, इसीलिए ये फर्ज आपका भी है कि आप उन्हें इस बार खुश करें। अब मौका फादर्स डे का है तो पापा को क्या दे सकते हैं चलिए बताते हैं…
पापा को गिफ्ट देते समय आप उनकी कंफर्ट का ध्यान जरूर रखें जैसे शूज़, शर्ट, जॉगिंग सेट, कुर्ता-पजामा या फिर अच्छा बैग। आपको ये जरूर देखना है कि उनको किस चीज की जरूरत है, उसी के हिसाब से खरीद सकते हैं और उनको गिफ्ट कर सकते हैं।
उनकी सेहत से जुड़े तोहफे जैसे ड्राय फ्रूट्स, नया चश्मा, मसाजर या फिर हेल्थ चेकअप, ये भी रेगुलर लाइफ में यूज होने वाले बेहद जरूरी आइटम है। आप इनको नजदीकी दुकान से खरीदकर फादर को गिफ्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा आप उन्हें फील गुड गिफ्ट्स जैसे परफ्यूम्ज, ट्रिमर, टॉयलेटरी या फिर इलेट्रॉनिक्स दे सकते हैं और साथ ही आप इन गिफ्ट को देकर पापा को चेहरे पर खुशी ला सकते हैं।
आपके पिता अगर वर्किंग हैं तो आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन डिजिटल वॉच मिल जाएगी जैसे बोल्ट की, वो देकर आप फादर डे मना सकते हैं।
इसके अलावा आप उनके साथ वक्त बिताएं, डेट पर जाएं और क्योंकि साथ में बिताए वक्त से ज्यादा खुशी और किसी में नहीं। बता दें, फादर्स डे हर साल जून के तीसरे संडे को पड़ता है। इस साल फादर्स डे 16 जून को पड़ रहा है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.