
Unique Gifts For Raksha Bandhan : रक्षाबंधन बस मानों की आ ही गया है, इस दिन भाई बहन से राखी बंधवा कर भेटस्वरूप उसको गिफ्ट देता है और अगर आप कोई अलग सी गिफ्ट देने का मन बना रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए बेहतर ऑप्शन है, आज हम आपको इस लेख में मॉर्डन गिफ्ट्स के कई ऑप्शन देंगे। तो फिर आज को यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की है।
इन खास गिफ्ट आइडियाज में आपको जो अच्छी लगे, उसको खरीदकर आप इस त्योहार को बेहद ही खास बना सकते हैं, तो फिर आइए जानते हैं इन सभी गिफ्ट के बारे में..
Unique Gifts For Raksha Bandhan : मेडिटेशन गैजेट, पानी की बोतल,
अगर आपने सोचा है इस राखी कुछ हटकर देने के लिए तो गिफ्ट आइडिया में आप पानी की बोतल, फिटनेस ट्रैकर भी दे सकते हैं, इसके अलावा मेडिटेशन गैजेट भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है, इन गिफ्ट्स को आप पास की रिटेल शॉप या फिर अमेजन से बुक कर सकते हैं।
Unique Gifts For Raksha Bandhan : स्मार्टवॉच बैंड
स्मार्टवॉच बैंड का आइडिया भी बेहद खास है, कई कंपनियों के स्मार्टवॉच बैंड पर इन दिनों काफी भारी छूट चल रही है, जिनके चलते आप इन को खरीदकर आप अपनी बहन को ये गिफ्ट कर सकते है।
Unique Gifts For Raksha Bandhan : वर्चुअल गिफ्ट
अगर आपका भाई या बहन दूर रहता हैं तो फिर आप वर्चुअल गिफ्ट को जरूर दें। इसमें कई सारे विकल्प जैसे गाइडेड मेडिटेशन ऐप, स्ट्रीमिंग सर्विस, ऑनलाइन कूकिंग क्लास, आदि दे सकते हैं। आप चाहे तो उनके लिए अलग-अलग चीजों पर सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। फिर वो कोई ब्यूटी प्रोडक्ट ही ना हो या फिर रिचार्ज प्लान और कोई अन्य ज्वाइंनिंग प्रोग्राम।
Unique Gifts For Raksha Bandhan : ऑनलाइन कोर्स
बहन के लिए आपको एक और बेहतर ऑप्शन बता देते है, आप चाहे तो उनके लिए ऑनलाइन कोर्स खरीदकर सरप्राईज दे सकते है। जैसे फोटो ग्राफी, क्रिएटिव राइटिंग आदि चीजें आप उऩको इस राखी के पर्व पर गिफ्ट कर सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें