Home ट्रेंडिंग Golden city: इस देश में बन रहा है सोने का शहर, सड़क...

Golden city: इस देश में बन रहा है सोने का शहर, सड़क से लेकर दुकान तक सब कुछ होगी सोने की

Golden city
Golden city

Golden city: दुबई एक बार फिर अपनी भव्यता और इनोवेशन से दुनिया का ध्यान खींच रहा है। इस बार दुबई ने एक ऐसी अनोखी परियोजना की घोषणा की है,जो इसे वैश्विक स्तर पर और खास बना देगी। शहर में दुनिया की पहली ‘गोल्ड स्ट्रीट’ तैयार की जा रही है,जहां हर तरफ सोने की झलक देखने को मिलेगी।

यह खास सड़क दुबई के प्रस्तावित ‘दुबई गोल्ड डिस्ट्रिक्ट’ का हिस्सा होगी, जिसे ‘होम ऑफ गोल्ड’ नाम दिया गया है।इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य दुबई को सोने और ज्वैलरी कारोबार का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय केंद्र बनाना है।

एक ही जगह मिलेगा सोने का पूरा कारोबार

गोल्ड स्ट्रीट का निर्माण दुबई के डेरा इलाके में किया जाएगा, जो पहले से ही अपने मशहूर गोल्ड सूक के लिए जाना जाता है।इस नए डिस्ट्रिक्ट में रिटेल शोरूम,होलसेल मार्केट, बुलियन ट्रेडिंग, निवेश से जुड़ी सुविधाएंऔर ज्वैलरी बिजनेस से जुड़े तमाम सेक्टर एक ही स्थान पर मौजूद होंगे।

अधिकारियों के अनुसार, इस गोल्ड डिस्ट्रिक्ट में 1,000 से अधिक सोने की दुकानें खुलने की संभावना है,जिससे यह इलाका दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ट्रेडिंग हब में बदल सकता है।

दुबई की वैश्विक पहचान को मिलेगी मजबूती (Golden city)

इस महत्वाकांक्षी परियोजना को इथरा दुबई द्वारा विकसित किया जा रहा है,जो दुबई डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनमी एंड टूरिज्म और दुबई फेस्टिवल्स एंड रिटेल एस्टैब्लिशमेंट के अंतर्गत काम करता है।

DFRE के सीईओ अहमद अल खाजा के अनुसार, सोना दुबई की संस्कृति, विरासत और व्यापारिक पहचान का अभिन्न हिस्सा रहा है।गोल्ड स्ट्रीट और गोल्ड डिस्ट्रिक्ट जैसी पहल दुबई को सोने के वैश्विक केंद्र के रूप में और मजबूत बनाएगी।

प्रोजेक्ट का पहला वीडियो हुआ जारी

इस प्रोजेक्ट की डिजाइन, सटीक लोकेशन और निर्माण की समयसीमा से जुड़ी जानकारियां चरणबद्ध तरीके से सार्वजनिक की जाएंगी। शुरुआत के तौर पर दुबई सरकार ने इसका पहला आधिकारिक वीडियो जारी कर दिया है,जिसने लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।

बुर्ज खलीफा, पाम आइलैंड्स और म्यूज़ियम ऑफ द फ्यूचर के बाद अब गोल्ड स्ट्रीट दुबई की लग्ज़री पहचान में एक नया चमकदार अध्याय जोड़ने जा रही है।आने वाले समय में दुनिया भर के पर्यटक ‘सोने की सड़क’ पर चलने का अनुभव लेने दुबई पहुंचेंगे।

Also Read:Maglev Train News: रॉकेट की रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेन! 45 मिनट में दिल्ली से लखनऊ का सफर होगा पूरा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version