Guru Nanak Dev Death Anniversary 2023: आज है ‘गुरु नानक जी की पुण्यतिथि’ जानिए उनके जीवन के ये पहलु

Guru Nanak Dev Death Anniversary 2023: गुरु नानक देव जी सिखों के पहले गुरु थे। इन्होंने मनुष्य को सही मार्ग दिखाने का कार्य किया है, आज उनकी पुण्यतिथि है, आइए जानते है इस दिन उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सि़ध्दांत

Guru Nanak Dev Death Anniversary 2023: आज गुरू नानक की पुण्यतिथि है। समाज में बहुत ही बड़े प्रेरक रहे गुरू नानक देव ने समाज से कुरीतियों को मिटाने का महत्वपूर्ण कार्य कियाथा। प्रत्येक वर्ष सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि 22 सितंबर को मनाई जाती है और इस दिन प्रत्येक गुरुद्वारों में उनकी याद में गुरुवाणी का पाठ किया जाता है और जगह-जगह पर बड़े स्तर पर लंगर का भी आयोजन किया जाता है। बता दें कि 22 सितंबर 1539 (Guru Nanak Dev Death Anniversary) को गुरु नानक देव जी ने करतारपुर में अंतिम सांस ली थी।

Guru Nanak Dev Death Anniversary 2023: सिक्खों का दिखाई नई राह

गुरु नानक देव ने समाज में बढ़ रही कुरीतियों को हटाने और अपने संदेशों से पूरी दुनिया के सिक्खों को एक नई राह दिखाई। वे समाज को पूरी तरह बदलना चाहते थे। गुरू नानक एक महान् दार्शनिक थे इसी वजह से उन्होंने यह जाभांप लिया था कि ये कुरीतियां न केवल समाज के लिए घातक ब्लकि आने वाली पीढ़ी को भी खोखला कर रही हैं और इससे मनुष्य पतन ओर जा रहा है। बाबा नानक ने समाज की बुराईयों को दूर करते हुए उनको नई दिशा दिखाने के काम को अंजाम दिया।

Guru Nanak Dev Death Anniversary 2023: कहां हुआ था गुरु नानक देव जी का जन्म

बाबा गुरू नानक का जन्म तलवंडी नाम स्थान पर हुआ था। यह जगह रावी नदी के किनारे बसा हुआ था। आज इस स्थान को ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को हुआ था। नानक देव जी के बचपन में साथ कई चमत्कारी घटनाएं घटित हुईं जिसने उनको अध्यात्म की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बचपन से ही नानक देव जी धार्मिक प्रवृति के बालक थे और सिख समाज के पहले गुरु बनकर उन्होनें सिक्ख समाज को एक नई राह दिखाई।

यह भी पढ़े

Biography of Dadi Prakashmani: दादी प्रकाशमणि‍ ने विश्‍व में फैलाया अध्यात्म का प्रकाश

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles