Happy Dhanteras 2024 Wishes: पंरपरा से चली मान्यता रही है कि धनतेरस पर खरीदारी,करें तो घर में संपन्नता व सुख-समृद्धि का वास होता है। परिवार में ही नहीं बाजार में भी इसकी रौनक खूब देखी जाती है। खरीदारी का उत्साह इस दिन जैसा रहता है, आम दिनों में इतना नहीं देखा जाता। धनतेरस के पावन मौके पर भगवान धनवंतरी देव व देवी मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है।
इस शुभ मौके पर अपनों को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस त्योहार की खुशियां और बढ़ा सकते हैं। आइए इस पावन मौके पर कुछ बधाईयां संदेश की मदद से अपनों को भेजें शुभकामनाएं। यहां दिए गए कुछ चुनिंदा संदेश इस शुभ कार्य में आपकी मदद कर सकते हैं।
धनतेरस की शुभकामनाएं संदेश (Dhanteras Wishes in Hindi)
1. लक्ष्मी माता का आशीष आप पर बरसे,
पैसे की बारिश होती रहे,
मां लक्ष्मी इतना दे धन आपको,
कि धन और समृद्धि बनी रहे।
हैप्पी धनतेरस 2024!
2. धनतेरस का दिन आया शुभ,
घर में लाया खुशियां खूब,
लक्ष्मी, गणेश का मिले आशीर्वाद,
परिवार में बरसे पैसा खूब।
धनतेरस की हार्दिक बधाई आपको!
3. घर में बरसे धन की वर्षा,
सुख-शान्ति का हो वास
संकटों का हो नाश
मां लक्ष्मी का हो वास
हैप्पी धनतेरस 2024
4. दिलों में हो भरी हो प्रसन्नता, घर में आए सुख,
परिवार में बना रहे उत्साह-उमंग
भरे रिश्तों में भरे प्यार, बनी रहे आपकी खुशियां
धनतेरस की खूब बधाई!
5. चांदी की पालकी, सोने का रथ,
मां लक्ष्मी का हुआ आगमन
आपके परिवार में आए खुशहाली
धनतेरस की आपको हार्दिक बधाई!
6. दीप जले तो रोशन हो आपका जहान,
पूरे हों आपके हर एक अरमान
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रह आप पर
इस धनतेरस पर आप और हों धनवान!
धनतेरस की बधाई!
7. दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका व्यापार
फले-फूले आपका कारोबार
परिवार में बना रहे हमेशा प्यार
आप पर बरसे धन की बौछार
Happy Dhanteras 2024
8. सिर पर आपके मां लक्ष्मी की बरसे कृपा,
धन की हो वर्षा ही वर्षा
जय मां लक्ष्मी
Happy Dhanteras 2024
dhanteras wishes messages and facebook status
9. जगमगाए ज्योति का प्रकाश,
चमके धरती, चमचमाए आकाश,
धनतेरस के शुभ दिन पूरी हो आपकी आस,
जीत जाए आपका विश्वास
धनतेरस पर पाएं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
10. श्री कुबेर मंत्र:
ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि,
देहि कुबरे शंख विध्ये नमः
धनतेरस की हार्दिक बधाईयां 2024
11. सफलता कदम चूमे आपके
खुशियां चारो तरफ झूमे आपके
यश इतना फैले आपका कि चारो ओर हो जय जय
लक्ष्मी की बरसे कृपा, सब काम बने आपके
हैप्पी धनतेरस 2024
इसे भी पढ़ें- http://Dhanteras 2024: दिवाली से पहले क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार? जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।