Happy Father’s Day 2023 Wishes: सबसे प्यारा कौन है पापा मेरे पापा, फादर डे पर शुभकामनाएं भेजे यहां से

Happy Fathers's Day 2023 Wishes: पिता के प्यार और सम्मान में फादर डे पर आप इस दिन को खा स बना सकते है और इसके लिए अपने को ये शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं....

Happy Fathers’s Day 2023 Wishes: कहते हैं कि बाप का साया आसमां के साये से भी बड़ा होता है, घर के सब बड़े फैसलों के साथ-साथ बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करने वाला बाप को कोई मोल नही होता। 18 जून को फादर डे है, आप भी पूरे सम्मान और आदर भाव के साथ अपने पिता के साथ इस दिन को मनाएं…

Fathers Day 2023 Quotes in Hindi (फादर्स डे कोट्स इन हिंदी)

1. कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है,
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता।
Happy Fathers’s Day 2023

2. खुशी का हर लम्हा पास होता है,
जब पिता का हर कदम पर साथ होता है।
Happy Fathers’s Day 2023

3. मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
Happy Fathers’s Day 2023

4. कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता
Happy Fathers’s Day 2023

5. मेरा साहस, मेरा अभिमान, मेरा सम्मान हैं आप
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान हैं आप !
हैप्पी फादर्स डे 2023

6. पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं=
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं !
हैप्पी फादर्स डे 2023 प्यारे पापा !

7. कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे 2023 प्यारे पापा !

8. कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता
Happy Fathers’s Day 2023

9. कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता
Happy Fathers’s Day 2023

10. आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी पापा की आँखे कभी नम नहीं होती।
Happy Fathers’s Day 2023

11. मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया !
Happy Father’s Day 2023 Papa !

12. चंदा ने पूछा तारों से
तारों ने पूछा हजारों से
सबसे प्यारा कौन है
पापा है मेरे पापा
Happy Father’s Day 2023 Papa !

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles