Home ट्रेंडिंग Happy Teachers Day Wishes: इन 11 भावपूर्ण संदेशों के साथ ‘शिक्षक दिवस’...

Happy Teachers Day Wishes: इन 11 भावपूर्ण संदेशों के साथ ‘शिक्षक दिवस’ पर अपने गुरुजनों को दें हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Teachers Day Wishes: माता-पिता और शिक्षक जीवन में बेहद ही खास होते हैं, जो हमें जीवन में सही-गलत का फर्क समझाते हैं।

Happy Teachers Day Wishes

Happy Teachers Day Wishes: जिंदगी में सही-गलत का फर्क मां-बाप के बाद गुरु ही समझाते हैं। समाज में हमें एक बेहतर इंसान बनाने के लिए गुरु का योगदान काफी महत्वपूर्ण होता है और भारत जैसे महान् देश में गुरुओं का स्थान हमेशा सर्वप्रथम रहा है। पूरे देश में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। अगर आप भी इस दिन पर अपने टीचर्स को कुछ खास अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए बेहद ही चुनिंदा और खूबसूरत मैसेज्स लेकर आएं हैं..

Happy Teachers Day Wishes
Happy Teachers Day Wishes

Happy Teacher’s Day 2025 Wishes Images, Messages

1. आपकी मूरत इस दिल में बस जाती है,

हर बात आपकी हमें सिखा जाती है।

ये गुरु दक्षिणा है मेरी स्वीकार करें,

मुझे हर परीक्षा में आपकी याद आती है।

हैप्पी टीचर्स डे 2025

2. गुरु का सम्मान है सबसे बड़ा,

उनका आभार हमें जताना है,

शिक्षक दिवस पर यही प्रण करें,

उनके दिखाए रास्ते पर ही जाना है।

Happy Teacher’s Day 2025

3. गुरु की मूरत दिल में बसाई,

जीवन की राहों में रोशनी छाई।

जिनसे पाया ज्ञान का खजाना,

वो गुरु हैं हमारे, सच्चे नजराना।

Wish You Very Happy Teachers Day

 

Happy Teachers Day Wishes

Teachers-Day-2025 Messages-Quotes-Greetings-Whatsapp-Status Best-Wishes-in-Hindi

4. दिया ज्ञान का भंडार मुझे,

किया भविष्य के लिए तैयार मुझे,

जो किया आपने उस उपकार के लिए,

नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए

इस खास दिन की आपकी ढेंरों बधाईयां

5. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,

जो करता है वीरों का निर्माण,

जो बनाता है इंसान को इंसान,

ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम!

6. आपसे ही सीखा आपसे ही जाना,

आप ही को हमने गुरु है माना,

सीखा है सब कुछ आपसे हमने,

कलम का मतलब आपसे है जाना।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Teachers Day Wishes

Happy Teachers Day Wishes In Hindi (टीचर्स डे 2024 विशेष इन हिंदी)

7. साक्षर हमें बनाते हैं

जीवन क्या है समझाते हैं

जब गिरते हैं हम हार कर

तो साहस बढ़ाते हैं

ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !

हैप्पी 2025 टीचर्स डे….

8. शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है

गुरु का आशीर्वाद मिले,

इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं !

Happy Teacher Day !

9. गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई

गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया !

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

Happy Teachers Day Wishes

10. जीवन का हर पाठ पढ़ाया!

सही गलत का फर्क सिखाया!

हम अंधेरे में भटक रहे थे!

तब जीवन का मार्ग दिखाया!

Happy Teacher Day 2024!

11. जिंदगी का पाठ सिखाया आपने,

हम बेहतर बनना सिखाया आपने

गलत सही का फर्क सिखाया आपने

नन्हें पौधे से पेड़ बनाया आपनें

हैप्पी टीचर्स डे टू यू

यह भी पढ़ें- Teachers Day Gift Idea: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को कराएं स्पेशल फील देकर ये खूबसूरत गिफ्ट..

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version