Home ट्रेंडिंग इन 10 Hatchback कारों के शोरूम पर लगी है भीड़, मारुति की...

इन 10 Hatchback कारों के शोरूम पर लगी है भीड़, मारुति की इस फैमिली कार की है सबसे ज्यादा बिक्री

नई दिल्ली: सबसे ज्यादा बिकने वाली Hatchback कारें: भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इसमें मार्च महीने में मारुति सुजुकी स्विफ्ट पहले पायदान पर बनी हुई है। स्विफ्ट को 17 हजार 559 ग्राहकों ने खरीदा है। इसके बाद वैगनआर और बलेनो समेत अन्य कंपनियों की हैचबैक कारों का नंबर आता है। हैचबैक कारें लुक्स और फीचर्स के साथ-साथ माइलेज में भी अच्छी होती हैं। इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। Maruti Suzuki, Hyundai और Tata जैसी कंपनियों ने भारतीय बाजार में अच्छी हैचबैक कारों को पेश किया है। हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी का लंबे समय से दबदबा रहा है। आज हम आपके लिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली शीर्ष 10 हैचबैक कारों को यहां ला रहे हैं। विवरण जानिए।

स्विफ्ट के साथ शीर्ष 5 सर्वाधिक बिकने वाली Hatchback

Swift Hatchback
Swift Hatchback

मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली लोकप्रिय हैचबैक कार है। इस मामले में इसने मारुति सुजुकी बलेनो को पीछे छोड़ दिया है। स्विफ्ट को पिछले एक महीने में 17 हजार 559 ग्राहकों ने खरीदा है। इसके बाद नंबर आता है मारुति सुजुकी वैगनआर का। मार्च महीने में इस कार की 17 हजार 305 यूनिट्स बिकी हैं। तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो है। पिछले माह 16 हजार 168 ग्राहकों ने खरीदारी की है। चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक Hyundai Grand i10 Nios है। इसकी 9 हजार 304 यूनिट बिकी हैं। Maruti Suzuki Alto भी टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक लिस्ट में है। पिछले महीने इस कार को 9 हजार 139 ग्राहकों ने खरीदा था।

यह भी पढ़ें : Maruti Jimny : मारुति जिम्नी लॉन्च की तारीख तय, डीलरशिप डिलीवरी चल रही है

टाटा और हुंडई की Hatchback कारों की तेजी से बिक्री हो रही है

 

Hyundai Hatchback
Tata Hatchback

Tata Tiago भी टॉप 10 हैचबैक कारों की लिस्ट में है। इस कार को पिछले महीने यानी मार्च 2023 में 7 हजार 366 ग्राहकों ने खरीदा है। इसके बाद Hyundai की प्रीमियम हैचबैक i20 है। जिसे 6 हजार 596 लोगों ने खरीदा है। इसके बाद मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार सेलेरियो है। सेलेरियो की पिछले महीने 4 हजार 646 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 9वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Altroz ​​है। मार्च माह में 3 हजार 862 ग्राहकों ने खरीदारी की है. टॉप 10 में आखिरी नंबर प्रीमियम हैचबैक Toyota Glanza का है। इसकी 3 हजार 365 यूनिट्स बिकी हैं।

 

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi Newsपढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

(ऐसी और ख़बरों के लिए Facebook पेज को फॉलो करें)

Exit mobile version